फरीदाबाद, 12 जनवरी 2016
भारत संसार के उन देशों में शुमार है जहाँ सर्वाधित युवा संख्या है, परन्तु युवा शक्ति का यह आंकड़ा तभी कारगर सिद्ध होगा जब वह स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर राष्ट्र के निर्माण और उत्थान में अपना योगदान देंगे। ये बात कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा स्थानीय खेल परिसर में आयोजित रन फॉर स्ट्रैंथ मैराथन दौड़ के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, विधायक नागेन्द्र भडाना के साथ दौड़ में भाग ले रहे युवाओं का हौशला बढ़ाने के लिए ओलम्पियन योगेश्वर दत्त, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज दिनेश सांगवान, अर्जुन अवार्डी अशोक गर्ग, भीम सिंह व कुश्ती खिलाड़ी कृष्ण कुमार, कवि दीपक गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित थे। श्रीमती चौधरी ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने आज स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर के अवसर पर युवाओं को मैराथन दौड़ के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देकर सही मायने में राष्ट्रीय युवा दिवस को चरितार्थ किया है। जिसके लिए अग्रवाल वैश्य समाज बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के लोगों को तन और मन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आपसी एकता व भाईचारें का संदेश भी देते हैं।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि आज का युवा वर्ग जो वास्तव में हमारी गर्व और गौरव का प्रतीक है उसे स्वास्थ्य, सामाजिक और राजनीतिक के प्रति सजग होना बेहद जरूरी है। मैराथन दौड़ को किरण चौधरी व मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने आज युवा दिवस के अवसर पर मैराथन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना था। बुवानीवाला ने कहा कि आज के पारिदृश्य में युवा शक्ति को जागृत करना और उन्हें समाज के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है ताकि उनमें नई ऊर्जा और सकारात्कमता का संचार हो सकें। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा भविष्य में इस तरह के ओर भी आयोजन किए जाएगा।
दौड़ में ये रहे विजेता
मैराथन दौड़ में कुल 1896 धावकों पंजीकरण कराया। दौड़ में हिस्सा लेने वाले धावकों के लिए युवा, महिला व वरिष्ठ नागरिकों की तीन श्रेणियों बनाई गई। जिसमें युवा श्रेणी में दीपक सिंह रानीखेत ने प्रथम, सुंदर लाल होडल ने द्वितीय व राहुल पाल यूपी ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला धावकों की श्रेणी में प्रियंका फरीदाबाद ने प्रथम, सुदेश भिवानी ने द्वितीय व सीमा फरीदाबाद ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के श्रेणी में हंस राज होड़ल ने प्रथम, विरेन्द्र सिंह मान फरीदाबाद ने द्वितीय, धानीराम गुडग़ांव ने तृतीय स्थान हासिल किया। दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करने वाले युवा को अतिथियों ने मोटरसाईकिल व अन्य विजेता धावकों को पुरस्कार, मैडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता बहादुरगढ़, सुभाष तायल रोहतक, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल जगाधरी, सत्यप्रकाश गर्ग समालखां, ललित बंसल बल्लभगढ़, महासचिव रोशनलाल गोयल टोहाना, कोषाध्यक्ष विनोद गोयल नरवाना, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल, वैश्य समन्वय समिति के चेयरमैन जेपी गुप्ता, संत गोपाल गुप्ता, मंत्री मुकेश बंसल, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष संजय जिंदल, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ, प्रदीप सिंगला कुरूक्षेत्र, मंजु गुप्ता पानीपत, युवा प्रदेश अध्यक्ष तरूण जैन, महासचिव विपिन गोयल, उपाध्यक्ष विकास गर्ग, संयोजक अंकुश जैन, युवा लोकसभा अध्यक्ष निकुंज गर्ग, प्रचार समिति के चेयरमैन अभय जैन, निशा मंगल सीवन, शशी अग्रवाल, विपिन गोयल रोहतक, एवीएसएसओ के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल, संयोजक कोणार्क बुवानीवाला, धनराज केडिय़ा, हरिओम भाली, रोहतक, डॉ. इंदु गुप्ता, पुनीत गर्ग रादौर, हरिओम अग्रवाल पेहवा, मोहित बंसल नरवाना, संदीप गर्ग, अजय गोयल, राजकुमार जिंदल, राकेश गर्ग, लक्की सिंगला, केदारनाथ अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, आकाश गुप्ता, राबिन सिंगला, आदित्य सिंगला, जितेन्द्र मंगला, आशीष अग्रवाल, अरूण गर्ग, यतिन्द्र योयल, अजय मित्तल, अंकित सिंगला, सौरभ अग्रवाल, विनित बंसल, आशीष गोयल, उमाशंकर गर्ग, संचित ऐरन रोहतक, शुभम गुप्ता कैथल, आशीष बंसल गुडग़ांव, पंकज, प्रवीण गोयल, भिवानी, पंकज कसेरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है