AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नगरपरिषद प्रशासक के सहयोग से वार्ड नंबर 19 के विभिन्न भागों में बिजली के खंभों पर ट्यूबलाइटें ठीक करवाने का कार्य जारी है

सिरसा,13 जनवरी 2016

उपायुक्त एवं नगरपरिषद प्रशासक के सहयोग से वार्ड नंबर 19 के विभिन्न भागों में बिजली के खंभों पर ट्यूबलाइटें ठीक करवाने का कार्य जारी है। समाजसेवी अमित सोनी बताया कि नगरपरिषद की विद्युत शाखा के कर्मचारियों द्वारा रानियां बाजार सहित खाईवाली गली, सेठी धर्मशाला के समीप, मिनर्वा स्कूल के पास, नामधारी आरेवाली गली, सुरतगडिया बाजार, गली धाना कटली, गली कांडा वाली व ग्रोवर स्कूल वाली गली में खंभों पर बिजली की ट्यूबलाइटें ठीक करवाई गई हैं। अमित सोनी ने बताया कि उपायुक्त एवं नगरपरिषद के प्रशासक सहयोग से चल रहे इस कार्य से वार्डवासियों को काफी सुविधा मिली है और आने वाले कुछ समय में समूचे वार्ड में रात्रि प्रकाश की पूरी व्यवस्था होगी। 
              अमित सोनी ने बताया कि वार्ड में बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली में खंभे तो लगे हैं मगर उन पर एक भी लाइट नहीं है जिसके चलते वे अपने खर्च पर यहां लाइटें लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड की गलियों में 24 घंटे जलने वाली लाइटों की फिजूल खपत को रोकने के लिए पूरी तरह से कदम उठाया गया है। वार्ड नंबर 19 की बंद पड़ी अधिकतर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाकर एवं वार्ड में दिन रात लगातार जलने वाली स्ट्रीट लाइटों के नीचे अपने निजी कोष से बैड स्विच लगवाकर शहर के अन्य वार्डों के लिए एक मिसाल कायम की है। 
        उन्होंने बताया कि वार्ड में विकास कार्य कराने के लिए चरणजीत सिंह भाटिया, संदीप सोनी, रुपिंद्र सिंह भाटिया, चंद्रशेखर, पवन सोनी, सुमित, रजत, जनकराज, सुधीर, राजेंद्र जग्गा, अशोक ग्रोवर, रितेश जोशी, रमन, प्रवीण सोनी, राहुल मोंगा आदि ने उपायुक्त एवं नगरपरिषद प्रशासक का आभार जताया हैं।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है