abslm-28/01/2016
पोस्ट ऑफिस मॉडल टाउन पार्ट 2 दिल्ली - 110009 के खातेदार परेशान हो रहे हैं। पोस्ट ऑफिस में सुबह से सर्वर डाउन होने की वजह लिंक फेल होने से रजिस्ट्री सहित अन्य कंप्यूटराइज्ड काम नहीं । लोग परेशान रहे। लेकिन इस बीच रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट बुकिंग के लिए पहुंचे लोगों को निराश लौटना पड़ा।उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने से लेनदेन बंद पड़ा है। मामले में पोस्ट ऑफिस के अधिकारी रोज यही कहते की सर्वर ठीक कराया जा रहा है।मगर नवंबर के बाद से ही डाकघर में लेन देन का काम प्रभावित होने लगा था। डाकघर में पूरा सिस्टम ऑनलाइन हो गया, लेकिन इसके बाद तो काम ही ठप होकर रह गया। अब हालात यह हैं कि हर रोह सुबह दस बजे डाकघर में काम शुरू होता है और अगले एक घंटे में ही यह ठप हो जाता है। इस दौरान जिस उपभोक्ता का काम बना तो ठीक नहीं तो कर्मी कहते हैं कि दूसरे दिन आओ। लेकिन काम होगा इसकी गारंटी दूसरे दिन भी कोई नहीं लेता ।
उपभोक्ता चक्कर काट रहे हैं और हर बार बिना काम के ही लौटते हैं। सुबह के एक घंटे में यहां मारा मारी जैसे हालात होने लगे हैं। डाकघर कर्मी उपभोक्ता से लडते झगते अकसर दिखाई देते ।
डाकघर के पास कुर्सी जमाए बैठने वाले बचत एजेंट भी दुखी हैं। उनके माध्यम से होने वाला लाखों करोड़ों का लेन देन ठप है। न किसी उपभोक्ता के बांड या विकास पत्र कैश हो रहे हैं और न ही रुपये जमा व निकल रहे हैं। लेन देन प्रभावित होने से किसी के यहां शादी ब्याह के काम प्रभावित है तो किसी के यहां अन्य काम नहीं निकल रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है