AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सिरसा, 20 जनवरी 16 

हरियाणा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चोपड़ा ने आज वार्ड न. 12 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार एकलव्य बैनिवाल के पक्ष में जिला के गांव बरासरी, जिला परिषद जोन नम्बर 11 के के उम्मीदवार सरोज बाला के पक्ष में गांव रायपुरिया तथा जिला परिषद के जोन न. 18 से उम्मीदवार अशोक कुुमार के पक्ष के गांव मीरपुर व मीरपुर कॉलोनी आदि में गांवों मे ंदौरा कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार आम लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के ईमानदार नेतृत्व पर पूरा प्रदेश भरोसा करता है क्योंकि उनकी कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान शुरु किया गया जिसके फलस्वरुप लिंगानुपात एक समान हो गया है। उन्होंने कहा कि जोन नम्बर 12 में पवन बैनिवाल के पुत्र एकलव्य बैनिवाल को, जोन नम्बर 11 में जिला परिषद उम्मीदवार श्रीमती सरोज बाला को तथा जोन नम्बर 18 में जिला परिषद के उम्मीदवार श्री अशोक कुमार को विजयी बनाएं, इनकी जीत के बाद गांव-गांव में विकास किया जाएगा। उन्होंने एकजुट होकर लोगों से मतदान की अपील की।
श्री चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पंचायतीराज में किए गए संशोधन को चुनाव के समय भारी समर्थन दिया है। इसी कारण से राज्य में दो चरणों के पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए दो चरणों केपंचायती राज चुनाव में सबसे अधिक युवा पंचायतें चुनकर आई हैं। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे युवा और महिलाएं चुनी गई हैं। उन्होंने शांतिपूर्वक चुनाव के लिए प्रदेश की जनता को बधाई दी है और कहा है कि पढ़े-लिखे युवाओं के पंचायत प्रतिनिधि बनने से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र का सुदृढ़ विकास होगा और सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे युवा ही देश के कर्णधार हैं। 
इस अवसर पर गांव बरासरी गांव के लोगों ने श्री जगदीश चोपड़ा को केलों से तोला। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमीरचंद मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पवन बैनिवाल, शहरी प्रधान भाजपा श्री सतपाल मेहता, श्री राजेन्द्र सिंह देशूजोधा, श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, युवा नेता श्री अमन चोपड़ा, युवा प्रधान श्री हितेश खुराना, श्री राजेन्द्र सिंह, डा. वेद बैनिवाल, श्रीमती आशा रानी जैन, श्री श्याम बजाज, श्री कृष्ण मेहता, श्री राम कुमार कड़वासरा, श्री नीकूराम फोजी, श्री राजबीर गोदारा, श्री नितिश महेन्द्रु, श्री देवीलाल सोनी, श्री शांति स्वरुप, श्री अमित गोदारा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है