abslm 21/1/2016
नई दिल्ली: प्रदूषण और सड़कों पर बढ़ रहे बोझ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार गत तीन माह से प्रत्येक 22 तारीख को कार फ्री डे का आयोजन करती है। इसी कड़ी में इस बार चौथा कार फ्री डे 22 जनवरी को उत्तरी दिल्ली के विश्वविधालय मेट्रो स्टेशन से छत्रसाल स्टेडियम तक सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मनाया जा रहा है ,जो तिमार पुर व माडल टाउन विधान सभा के क्षेत्र मे आता है ।
आम आदमी पार्टी तिमार पुर विधानसभा, जी टी बी नगर वार्ड 12 के ग्रीवांस सेल प्रमुख,लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र ने बताया कार फ्री डे सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक विश्व विधालय मेट्रो स्टेशन से छत्रसाल स्टेडियम तक सड़क पर किसी कार को चलने की इजाजत नहीं होगी। कार फ्री डे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहल के तहत आज राजधानी में मनाया जा रहा है ,चौथे कार फ्री डे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय सहित दिल्ली सरकार के कई कैबिनेट मंत्री समेत आईएएस अधिकारी भी शामिल रहे।
लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र ने कार फ्री डे पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की है, ताकि जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात पाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरणा मिल सके।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है