सिरसा, 13 जनवरी:2016
समय समय पर लोगों को स्वास्थय की जांच करवाते रहना चाहिए, जिससे समय रहते बीमारियों के बारे में पता चल जाता है और उसका समुचित इलाज हो जाता है। यह बात मुख्य अग्रणी प्रबंधक श्री एम.पी. शर्मा ने रोड़ी बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक में लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में संजीवनी अस्पताल के सौजन्य से लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में कही।
जांच शिविर में करीब 75 बैंक खाता धारकों व स्टॉफ की संजीवनी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ब्लड प्रेशर व मधुमेह संबंधी नि:शुल्क जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। श्री शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जांच शिविरों का आयोजन बैंक द्वारा किया जाएगा। शर्मा ने संजीवनी अस्पताल के चेयरमैन रमेश जिंदगर का भी इस शिविर में पहुंचने व शिविर के सहयोग पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबंधक श्रीमति सविता ठकराल, सतपाल मेहता, ओ.पी कथूरिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूूद रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है