आयकर विभाग की हुई बैठक, शहरभर के व्यापारियों ने लिया हिस्सा
सिरसा, 08 जनवरी 2016 : आयकर विभाग से भयभीत होने की बजाए अपना आयकर समय पर अदा करके राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाए। आयकर अदा करना हर आयकर दाता की जिम्मेवारी है। सिरसा क्षेत्र के आयकर दाताओं का समय समय पर आयकर विभाग को भरपूर सहयोग मिलता रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में भी मिलता रहेगा। उक्त विचार आयकर कार्यालय परिसर में शहर के व्यापारी संगठनों की एक बैठक को संबोधित करते हुए आयकर विभाग सिरसा के डिप्टी कमिश्नर नीतिन गर्ग ने अपने संबोधन में व्यक्त किए। आयकर विभाग सिरसा के डिप्टी कमिश्रर के साथ आयकर अधिकारी रमेश गर्ग, तरसेम गोयल व कैलाशवंती, आयकर निरीक्षक देवेंद्र गोदारा भी मौजूद रहे।
गर्ग ने कहा कि आयकर विभाग की ओर से 'टैक्स असिटेंस सैंटरÓ खोले जा रहे है, जिसके तहत आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आयकर दाताओं से रूबरू होकर उन्हें आयकर विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत करवाकर उन्हें जागरूक करेंगे कि वे निर्धारित समय पर अपना आयकर अदा करें। गर्ग ने कहा कि आयकर बार एसोसिएशन के प्रधान भागीरथ गुप्ता ने भी आश्वासत किया है कि वे आयकर विभाग के साथ मिलकर ईमानदारी से सहयोग देंगे।
गर्ग ने कहा कि आयकर विभाग की ओर से आयकर जमा करवाने के लिए जो टारगेट दिया गया था, उसे पूरा करने में आयकर दाताओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा, कॉटन एसोसिएशन से सुमेर चंद गर्ग, आढ़ती एसोसिएशन से धर्मचंद, टिम्बर मर्चेँटस एसोसिएशन से अमर सिंह, क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन से निर्मल बजाज, भट्टा एसोसिएशन की ओर से शीतल झूंथरा, प्रदीप रातूसरिया ज्वलैर्स सहित अनेक व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है