AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अनमोल जीवन जीने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है।

सिरसा, 11 जनवरी 2016
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने चौ देवी लाल विश्वविद्यालय के ओडीटोरियम हॉल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नाटक के मंचन से पूर्व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि जिला परिवहन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर लोगों को यातायात नियमो के बारे में जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा सप्ताह को रोड सेफटी टाइम फार एक्शन  थीम को लेकर मनाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करे। टुव्हीलर चलाते  समय हेलमेट पहने। गाड़ी चलाते समय सीट ब्लेट का प्रयोग करे।  गाड़ी धीरे चलाए तथा ओवर टेक से बचे। 
उन्होंने कहा कि अगर हम अपने जीवन में छोटे छोटे यातायात नियमों को भी पालन करेंगे तो हम अपने आप को सुरक्षित ही नहीं बल्कि दूसरों की भी रक्षा करेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि कई बार तेज वाहन चलाते वक्त कुछ घटनाए ऐसी घट जाती है। जिससे हम अपने शरीर का अंग खो बैठते है, जिससे जिंदगी हमे बोझ लगने लगती है!  जिंदगी को सुखी जीने के लिए अपने जीवन में अनुशासन तथा सकारात्मक सोच को अपनाए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि बिना ड्राइविंग लाईसेंस के गाड़ी न  चलाए तथा गाड़ी चलाते वक्त एल्कोहल का सेवन न करे। रेड लाईट होने पर रूके  तथा वाहन को बिना नियमों के न चलाए।
इस अवसर पर पानीपत शुरुआत संस्था  तथा रोड सुरक्षा परिषद के सदस्य श्री राजीव रंजन तथा उनकी टीम द्वारा जिंदगी न मिलेगी दोबारा नामक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में बच्चों द्वारा यातायात नियमों के उल्लधन करने पर तथा तेज गति के वाहन चलाने पर लोगों का जीवन खत्म हो जाता है व किसी न किसी शरीर के अंग को खो बैठते है, के बारे में नाटक के माध्यम से बताया  तथा बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से वाहन चलाने से पैदा होने वाले प्रदूषण के बारे में बताया गया।  नाटक के कलाकारों द्वारा गुरबाणी व रागिनी द्वारा यातायात के नियमों के बारे में भी जागरुक किया गया है। 
इस अवसर पर आरटीए श्री नरेंद्र पाल मालिक ने बताया कि यातायात सुरक्षा सप्ताह के प्रत्येक दिन एक विषय लेकर लोगों  को जागरुक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को  स्कूल वाहनो की जांच की जाएगी तथा उन्हें  यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा। 13 जनवरी को  चालकों की आंखों की जांच की जाएगी। 14 जनवरी को स्वामी विवेकानंद स्कूल में यातायात सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक किया जाएगा तथा सभी स्कूलों में स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। 15 जनवरी को सभी वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगाए जाएंगे तथा 16 जनवरी को ट्रेफिक सुरक्षा रैली  निकाली जाएगी जो 11 बजे ट्रेफि क पार्क से शुरु होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई टाउन पार्क तक जाएगी। इस अवसर पर सभी विभागो जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, रोडवेज, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर चौ देवी लाल विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक  विभाग की निदेशिका डा दीप्ति धर्मानी ने मुख्यातिथि उपायुक्त श्रीमती शरण दीप कौर का स्वागत किया तथा उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि  यातायात के नियमों के बारे में बच्चों को जागरुक किया जाएगा।  
इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री असीम मिगलानी,व अन्य अधिकारी व कर्मचारी व भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है