AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पी.पी.ऐ का वार्षिक पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह संपन्न


सिरसा, 14 जनवरी2016

पिछले अढ़ाई दशक से इंडियन मैडिकल एसोसिएशन सिरसा से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही प्राईवेट(एलोपैथिक) प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की ओर से बेगू रोड़ स्थित रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट में वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में डॉक्टरों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरजभान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में पीपीए के प्रधान मेजर डॉ. राजेंद्र सिंह सिहाग ने चिकित्सकों का वर्ष 2015 के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों व समस्याओं के समाधान के लिए आभार व्यक्त किया, तो सचिव डॉ. दिनेश कुमार बिजवानी ने संस्था का वार्षिक ब्यौरा तथा डॉ. सुशील सिंगला ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में पिछले 35 वर्षों से शहर में दी गई चिकित्सक सेवाओं तथा विभिन्न चिकित्सकीय क्षेत्रों में उत्कर्ष तथा सामाजिक कार्यों को देखते हुए डॉ. विनोद गुप्ता को संस्था के लाइफ टाईम एचीवमैंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के प्रांतीय सरंक्षक डॉ. विनोद बैनीवाल ने कार्यक्रम में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि पीपीए सिरसा की आईएमए ब्रांच का अभिन्न अंग है और हमेशा पीपीए का सभी चिकित्सकों ने आपसी भाईचारे के साथ एकजुटता दिखाई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरजभान कंबोज ने डॉ. सिहाग के कर कमलों से संस्था को सक्रिय योगदान देने के लिए डॉ.जी.के अग्रवाल, डॉ. अशोक बिश्रोई, डॉ. आर एम अरोड़ा, डॉ. शैलेंद्र तोमर, डॉ. भावना अग्रवाल, डॉ. नीरू गिजवानी तथा डॉ. प्रिंयका मेहता इत्यादि को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आईएमए सिरसा के प्रधान डॉ. अंजनी अग्रवाल ने इसा संस्था के मौजूदा संदर्भ, उपयोगिता पर सदस्यों के आपसी सहयोग का उल्लेख किया। मंच संचालन करते हुए डॉ. दिनेश गिजवानी ने पूरे वर्ष सभी सदस्यों के अनुशासन, एकता और आपसी सहयोग की भरपूर प्रशंसा करते हुए बताया कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉ. धमेंद्र सार्इं को प्रधान तथा डॉ. पंकज गर्ग को सचिव चुना है। डॉ. साईं ने अपनी नियुक्ति पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह सभी सदस्यों को साथ लेकर बखूबी निभाएंगे। इस दौरान एक सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में डॉ. वेद बैनीवाल, डॉ. गुलाब सिंह सिहाग, डॉ. आर एस सागवान, डॉ. जी के अग्रवाल, डॉ. कर्ण सिंह, डॉ. जे एल खुराना, डॉ. एम आर बांसल, डॉ. एम एम तलवार, डॉ. बी आर गुलेरिया, डॉ. बी आर बिश्रोई, डॉ. के के राय वालिया, डॉ. बी डी ग्रोवर, डॉ. प्रवीन अरोड़ा, डॉ. मोहर सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह सरां, डॉ. अंजनी अग्रवाल, डॉ. अशोक गुप्ता सहित नगर के सभी चिकित्सक उपस्थित हुए।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है