AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रकाश देवी चैरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से डीएवीसी स्कूल में पल्स पोलियो अभियान के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

सिरसा, 20 जनवरी:16

फेफाना रोड़ स्थित गांव मल्लेकां में माता प्रकाश देवी चैरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से डीएवीसी स्कूल में पल्स पोलियो अभियान के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। स्कूल की प्राचार्या रजनी बांसल की अध्यक्षता में हुए एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए ट्रस्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन रणजीत सिंह ने कहा कि हमें इस अभियान में हमेशा योगदान देते रहना चाहिए। 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की बूदें अवश्य पिलानी चाहिए, ताकि पोलियो रोग को नियंत्रित किया जा सके।  

इस अवसर पर विद्यार्थियों व स्टॉफ ने इस अभियान में योगदान देने के लिए प्रण लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन राजेंद्र बांसल, अध्यापिका मनजीत, मनीषा, पुष्पा, पूजा, सुमन, बिंदू, रेखा, हरबंस, सतपाल, निर्मल, सुखराज इत्यादि मौजूद थे

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है