AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्केटिंग से डर पर पाया जा सकता है काबू: जोशी


स्केटिंग प्रशिक्षण का समापन, 16 को होगी प्रतियोगिता
ABSLM 9-1-2016 सिरसा, खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, इससे हमारा संपूर्ण विकास होता है। खेलों में स्केटिंग ऐसा खेल है, जिससे न केवल हमारा मनोरंजन होता है, बल्कि हम डर पर भी काबू पाना सीख जाते है। यह बात द सिरसा स्कूल जुनियर विंग में स्पार्टा फिटनैस एंड स्पोटर््स क्लब की ओर से आयोजित छह दिवस स्केटिंग प्रशिक्षण के अंतिम दिन क्लब के फाउंडर एस के जोशी ने अपने संबोधन में कही। जोशी ने कहा कि  द सिरसा स्कूल जुनियर विंग में खेल सुविधाओं को देखते हुए क्लब की ओर से निर्णय लिया गया है कि 16 जनवरी को इसी स्कूल में स्केटिंग की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। जिला भर के विभिन्न विभिन्न स्कूलों के बच्चों को स्केटिंग, ऐरोबिक्स व स्वास्थय संबंधी टिप्स दिए गए।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है