AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दवा विक्रेताओं को दवाईयों की खरीद-बेच की सूची प्रति माह भेजना अनिवार्य: गहलान कैमिस्ट एसोसिएशन की हुई बैठक


सिरसा, 07 जनवरी: जिला औषधि अधिकारी संदीप गहलान की अध्यक्षता में कैमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक नागरिक अस्पताल सिरसा के कांंफ्रेंस हाल में संपन्न हुई, जिसमें एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया। एसोसिएशन की ओर से प्रधान मुकेश धींगड़ा एवं सचिव राकेश गोयल ने श्री गहलान का स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री गहलान ने कहा कि सभी दवा विक्रेताओं को अपना अपना कारोबार औषधि नियमों के अनुसार करना होगा और ऐसी दवाओं जो नशे के रूप में दुरपयोग की जाती है, का विशेष ध्यान रखना होगा और ऐसी दवाईयां केवल लाईसैंस धारकों को ही बेचनी चाहिए।
 पूरे नियमों का पालन करें व ऐसी दवाओं की खरीद-बेच की पूरी सूचना ईमेल के माध्यम से डीसीओसिरसा एट जीेमेल डॉट कॉम पर हर माह की 5 तारीख तक उपलब्ध करवाए। श्री गहलान ने हिदायत दी कि कोल्ड चैन वाली दवाईयों को फ्रिज में रखें और बेचते समय कोल्ड बॉक्स का इस्तेमाल करें, ताकि दवाईयों का तापमान प्रभावित न हो। इसके अतिरिक्त एनआरएक्स दवाओं के बिलों का भुगतान चैक से प्राप्त करें, ताकि ऐसी दवाईयों का दुरपयोग न हो सके। बैठक के अंत में श्री गहलान ने कहा कि अब जो भी नए ड्रग लाईसैंस जारी होंगे। उन्हें नशे के रूप में दुरपयोग होने वाली दवाईयों को बेचने की इजाजत नही होगी। डॉक्टर की डिस्पेंसरी में सभी तरह के दवाईयों को डॉक्टर के लिखित निर्देश व रजिस्ट्रेशन नंबर पर ही दें और आर्डर कॉपी को तीन साल के लिए अपने रिकॉर्ड में रखें। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान विजेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष उमेश जैन, सहसचिव दिनेश मेहता, संगठन सचिव विनस टुटेजा, दीनदयाल मुंजाल, राजकुमार सहित एसोसिएशन के अन्य सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है