आयकर उपायुक्त ने व्यापारियों से की बैठक
सिरसा, 11 जनवरी: व्यापारी वर्ग, उद्योगपतियों, आयकर दाताओं ने देश के निर्माण में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब भी निभा रहे है। आयकर अदा करना कोई घबराने वाली बात नहीं है, बल्कि यह देशहित को योगदान है। आयकर दाता, व्यापारी व उद्योगपति देश के विकास की गाड़ी के पहिए है, जो देश को एक नई दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। उक्त विचार आयकर विभाग सिरसा के उपायुक्त नीतिन गर्ग ने आयकर विभाग परिसर में कालंावाली व ऐलनाबाद के व्यापारियों व उद्योगपतियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के उद्योगपति, व्यापारी तथा आयकर दाता आयकर विभाग के नियम और निर्देशों पर चलकर आयकर विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है।
व्यापारी वर्ग, उद्योगपति तथा आयकर दाता को आयकर विभाग को अपना मित्र मानना चाहिए और आयकर विभाग के अधिकारियों का भी हरसंभव यह प्रयास रहेगा कि वह इन्हें विभागीय नियमों व निर्देशों से जागरूक करवाकर सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए जाए। गर्ग ने दोहराया कि आयकर विभाग की ओर से शीघ्र ही टैक्स असिस्टेंस सैंटर खोले जाएंगे, ताकि आयकर दाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर आयकर उपायुक्त नीतिन गर्ग के साथ आयकर अधिकारी रमेश गर्ग, तरसेम गोयल व कैलाशवंती, आयकर निरीक्षक देवेंद्र गोदारा, विजय मोंगा, महावीर सिंह व सतीश कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है