AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रेलगाडिय़ों को धुंध का हवाला देकर गाडिय़ों को बंद करने के निर्णय की कड़ी आलोचना की


सिरसा, 8 जनवरी 2016 । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने रेल मंत्रालय की ओर से हिसार, सिरसा रूट पर चलने वाली विभिन्न रेलगाडिय़ों को धुंध का हवाला देकर गाडिय़ों को बंद करने के निर्णय की कड़ी आलोचना की है। इस सिलसिले में शुक्रवार को जारी अपने बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि रेलगाडिय़ों के बंद किए जाने के कारण यात्रियों सहित अन्य वर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। 
                डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जनसमस्या को देखते हुए वे शीघ्र ही केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिलेंगे और इन गाडिय़ों के पुन: संचालन के लिए मंत्रालय से पुनर्विचार की अपील करेंगे। इतना ही नहीं कांग्रेस इन गाडिय़ों के पुन: संचालन के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी। डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि बठिंडा से नई दिल्ली और नई दिल्ली से बठिंडा तक प्रतिदिन चलने वाली किसान एक्सप्रेस इस क्षेत्र की जीवनरेखा है जिसे मंत्रालय की ओर से सप्ताह में दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया है जिससे इस रूट के हजारों यात्रियों को परेशानी देगा। इस गाड़ी से कालांवाली से करीब 700 छात्राएं प्रतिदिन सिरसा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढऩे के लिए आती हैं मगर शुक्रवार व मंगलवार को इसके बंद रहने से न केवल छात्राओं को बल्कि रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले वेंडर्स और ऑटोरिक्शा संचालकों आदि को भी रोजगार से महरूम होना पड़ेगा। 
                        उन्होंने कहा कि बठिंडा से लेकर रोहतक तक व्यापार के सिलसिले में अप डाउन करने वाले व्यापारियों के साथ-साथ हिसार, रोहतक आदि से दिल्ली काम पर जाने वाले कर्मचारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इसी प्रकार उन्होंने अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी को भी 29 फरवरी तक बंद रखने व हिसार से गौरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस को बुधवार व शनिवार को तथा गौरखपुर से हिसार जाने वाली एक्सप्रेस को मंगलवार व शुक्रवार बंद रखने के निर्णय की भी कड़ी आलोचना की। डॉ. तंवर ने कहा कि टोहाना में भी अवध आसाम एक्सप्रेस का ठहराव होता था मगर अब मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को इस गाड़ी के रद्द किए जाने से यहां के यात्रियों को भी खासी दिक्कतों से दोचार होना पड़ेगा। वहीं बठिंडा से वाया हरिद्वार जाने वाले कालका-बाडमेर एक्सप्रेस को भी सप्ताह में दो दिन रद्द किए जाने से धार्मिक स्थल हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि इन गाडिय़ों के बंद किए जाने से हजारों यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ेगा जो काफी महंगा साबित होगा।                           
  डॉ. तंवर ने कहा कि उन्होंने अपने समय में बठिंडा से दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को रोहतक, भिवानी, हिसार वाया सिरसा करवाया था मगर सिरसा के मौजूदा सांसद की निष्क्रियता और भाजपा सरकार की बेरुखी के चलते अब वही गाड़ी पंजाब के वाया चल रही है और इस रूट के यात्री इस गाड़ी की सुविधा से वंचित हो गए। डॉ. तंवर ने कहा कि धुंध का मौसम का तो इस समय पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में है मगर राजनीतिक द्वेषता के चलते इसी रेलवे ट्रैक पर गाडिय़ों के संचालन में अवरोध पैदा किया गया है जो निंदनीय है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है