AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दंत व नेत्र जांच शिविर में 250 बच्चों की हुई जांच

सिरसा, 11 फरवरी 2016

 लॉयन्स क्लब सिरसा आस्था की ओर से प्रधान लॉयन राजेश नरूला की अध्यक्षता में सैंट जेवियर के हिंदी मीडियम स्कूल में आंखों व दांतों का नि:शुल्क  जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 250 बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई। इस शिविर में डिस्ट्रिक चेयरमैन क्लब टविनिंग लॉयन इंद्र गोयल मुख्यातिथि रहे, जबकि जोन चेयरमैन लॉयन नरेश सेठी  विशिष्ट अतिथि रहे। रीजन चेयरमैन व क्लब के चार्टर प्रधान लॉयन सुभाष कस्वां विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में साहिल गोयल व उनकी टीम ने स्कूल के 150 बच्चों के नेेत्रों की नि:शुल्क जांच की, जिनमें से 25 बच्चों को चश्मे फ्री दिए गए। डॉ. रोहित ग्रोवर व महिला डॉक्टर रूचिका ग्रोवर ने स्कूल के 100 बच्चों के दांतों की जांच की, जिनमें से 35 बच्चों के दांतों में दिक्कत होने के चलते उनका फ्री इलाज किया जाएगा। अपने संबोधन में मुख्यातिथि गोयल ने कहा कि आंख व दांत हमारे शरीर का एक अहम् हिस्सा है। आंखों के बिना जीवन अधूरा होता है, क्योंकि इसके बिना कुछ देखा नहीं जा सकता और दांतों में तकलीफ के चलते खाने का स्वाद नहीं लिया जा सकता। इसलिए इसकी हमें समय-समय पर जांच करवानी चाहिए।  स्कूल के फादर जोन एम. फर्नांडिस ने शिविर के आयोजन पर क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लॉयन सुभाष बिश्रोई, लॉयन पवन गोयल, लॉयन डॉ. सुनील फूलिया, लॉयन सुखविंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है