सिरसा, 05 फरवरी। गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाए और उनकी धर पकड़ की जाए। आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें तथा असमाजिक व शरारती किस्म के लोगों से सख्ती से निपटे। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस के सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों की एक बैठक लेते हुए अपने संबोधन में दिए। श्री गुप्ता ने कहा कि थानों में फरियाद लेकर आने वालों की तत्काल सुनवाई हो और मामले की शीघ्र अति शीघ्र छानबीन कर फरियादी को शीघ्र न्याय दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडों और हर समय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का एक निश्चित समय अवधि के दौरान निपटारा करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जो अभियान चलाए जा रहे है, उनका सकरात्मक अभियान सामने आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में चलाया जा रहा आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न सार्वजनिक स्थलों धर्मशालाओं व अनाथ आश्रमों इत्यादि पर रहे बच्चों, जो किसी कारण अपने परिवारों से बिछुड़ गए हो, ऐसे बच्चों की पहचान कर उनके परिजनों का पता मालूम करें, ताकि इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अदालतों में चल रहे विचाराधीन मामलों की पैरवी बेहतर ढंग से करें, ताकि अपराध करने वाला संक्षय के अभाव में बच न पाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों व युवा क्लबों के माध्यम से नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जोरदार अभियान चलाया जाए तथा विभिन्न प्रकार के नशे का कारोबार करने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित भगौड़ों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर उनकी धर पकड़ करें। उन्होंने कहा कि पुलिस आम आदमी की दोस्त व अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होती है और इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ कर आमजन के सहयोग से अपराध व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
Home
» हरियाणा
» पुलिस मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों से सख्ती से निपटे: पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है