AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रदेश के कृषि मंत्री के खोखले ब्यानों से किसानों को कोई फायदा नही होने वाला

ABSLM-13 फरवरी 2016  

प्रदेश के कृषि मंत्री के खोखले ब्यानों से किसानों को कोई फायदा नही होने वाला। आज यहां हिसार कमीशनर कार्यालय पर चल रहे पांच जिलों (हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, जींद) के किसान-मजदूर पड़ाव के तीसरे दिन किसान सभा के राज्य कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने एक प्रैस ब्यान के माध्यम से जानकारी दी।
प्रदीप सिंह ने बताया कि कल करनाल में कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों को कहा कि सफेद मक्खी से खराब फसलों का मुआवजा शीघ्र जारी करेगी। किसान सभा नेता ने कहा कि ऐसे ब्यान कृषि मंत्री पहले भी दे चुके है लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार ने अभी तक जिलों से फसल के नुकसान की फाईनल गिरदावरी रिर्पोट भी नही मंगवाई है। हिसार कमीशनरी के पांचों जिलों की 30 लाख से भी ज्यादा एकड़ कपास, ग्वार व बाजरा आदि की फसलें सफेद मक्खी की बिमारी, सुखे व सेम के ईलाकों में जलभराव से खराब हो गई थी। राज्य सरकार की तरफ से करवाई गई विशेष गिरदावरी रिर्पोट के बारे में अब तक स्पष्ट रुप से कुछ भी नही बताया जा रहा है जबकि कृषि मंत्री ने अपने ब्यान में कहा है कि गिरदावरी रिर्पोट सरकार के पास पंहुच गई है। किसान सभा के नेताओं ने जब अलग-अलग जिलों के उपायुक्तों से पूछा तो सबका यही जवाब था कि फाईनल रिर्पोट अभी तैयार नही हुई है। इस तरीके से राज्य सरकार व प्रशासनिक अधिकारी लोगों को अंधेर में रखे हुए है।
किसान-मजदूर पड़ाव में बैठै सैकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के राज्य महसचिव व पूर्व विधायक का. हरपाल सिंह ने कहा कि बर्बाद फसलों का मुआवजा, आवारा पशुओं की रोकथाम, नहरों में पूरा पानी, नियमित तौर पर मनरेगा का काम, कर्जा बोर्डो का गठन और कर्जा माफी आदि मांगे पूरी नही की जाती किसानों का आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होने बताया कि 15 फरवरी को आन्दोलन कर रहे किसानों के बीच में किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक का. अमराराम पंहुच रहे है। आज पड़ाव का छात्र नेता सुमीत दलाल, सीटू नेता सुखबीर सिंह, एडवोकेट विक्रम मित्तल, डा. महाबीर शर्मा, महिला नेत्री निर्मला देवी ने समर्थन किया। किसान सभा में महापड़ाव पर जे.एन.यू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की गिरफतारी की कड़े शब्दों में निंदा की तथा इसकी तुलना आपातकाल से की।
आज बारिश भी मजबूती से डटे रहे किसान। हालांकि ठण्ड को देखते हुए किसानों ने अलाव का भी सहारा लिया। आज पड़ाव में ब्लाक समिति सदस्य रत्नसिंह, महाशय फूलसिंह, सालीगराम उकलाना, दलीप सिंह मुंढाल, मोहनलाल राजली, कृष्ण गावड़, धर्मपाल सिंघवा, सतबीर सिंह दौलतपूर, भरतसिंह नहला, प्यारेलाल सुलचानी, जयसिंह पूनियां, सुरेन्द्र गोरखपूर, रत्नसिंह मात्रश्याम, राजबीर न्योली, सत्यवान, जंगबीर ढाण्डा, रामकुमार सरसाना, सुशील आनंद, धर्मबीर बजाज, पुष्पेन्द्र रहेजा, महिपाल देवसर, जगदीश अग्रोहा, मा. मोलड़ सिंह, सुरजीत सिंह एलनाबाद आदि किसान शामिल थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है