ABSLM -सिरसा, 12 फरवरी: 2016
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में स्थानीय हैलो किड्स स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने सरस्वती पूजा की। स्कूल की ओर से बच्चों से काइट मेकिंग भी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए खूब मस्ती की। इस अवसर पर बच्चों को बसंती पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए स्कूल के डायरैक्टर गौरव गोल्छा ने कहा कि बसंत पंचमी भाईचारे का पर्व है और इस दिन से मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है, जो लोगों के दिलों में नई आशा का संचार पैदा करता है। बसंती पंचमी का यह पर्व भारतीय जन जीवन को अनेक तरह से प्रभावित करता है। शरद ऋतु, जहां अपना बोरिया बिस्तर समेटने में जुट जाती है, वहीं पेड़ पौधों पर नई कोपले और कलिया खिल जाती है। इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है