abslm 22/03/2016
कल भारत विकास परिषद् हरियाणा पश्चिम द्वारा हिसार के मिलेनियम पैलेस में विवेकानन्द शाखा हिसार के आतिथेय में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री, संगठन, क्षेत्र-2, श्री चन्द्र प्रकाश आहुजा, मुख्य वक्ता के रुप में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री, पर्यावरण श्री रमेश गोयल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। अधिवेशन के दौरान आगामी वर्ष 2016-17 के लिए हरियाणा पश्चिम प्रांत की नई प्रांतीय टीम का चुनाव किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में पधारे भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय महामंत्री डा. वासुदेव बंसल ने चुनावी परिक्रिया को कुशलता पूर्वक सम्पन करवाया। वर्ष 2016-17 के लिए प्रांतीय अध्यक्ष के रुप में शाखा फतेहाबाद के सदस्य श्री के.के. अरोड़ा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष के दायित्व के लिए चुना गया तो वहीं शाखा भूना के सदस्य श्री जिया लाल बंसल को प्रांतीय महासचिव व शाखा आदमपुर के सदस्य श्री हुक्कम चन्द गोयल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वसम्मती से सौंपी गयी। नवनियुक्त टीम को चुनाव पर्यवेक्षक डा. वासुदेव बंसल ने वर्ष 2016-17 के लिए अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के दायित्व को निभाने की शपथ दिलवाइ जो कि 1 अप्रैल से अपने दायित्व कार्य का आरम्भ करेंगी। गौरतलब है कि श्री के.के. अरोड़ा पिछले 20 वर्षों से शाखा फतेहाबाद से जुड़े होने के साथ-साथ शाखा फतेहाबाद के संस्थापक सदस्य भी है तो वहीं हरियाणा पश्चिम प्रांत के भिन्न-भिन्न पदों जैसे प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रांतीय महासचिव व प्रांतीय संगठन मंत्री के दायित्व का निर्वाह कर चुके है। प्रांतीय महासचिव के रुप में चुने गए श्री जिया लाल बंसल पूर्व में हरियाणा पश्चिम प्रांत के कोषाध्यक्ष व श्री हुक्कम चन्द गोयल जिला हिसार के जिला अध्यक्ष के रुप में अपने-अपने दायित्व को बहुत ही कुशलता पूर्वक निभा चुके है। इस अवसर पर सभी उपस्थित राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रांतीय टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की।
इसी के साथ ही अधिवेशन के दौरान शाखा फतेहाबाद को सेवा व संस्कार के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य करने के लिए 5 पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें हरियाणा पश्चिम प्रांत की 37 शाखाओं में से गुणवता व मासिक कार्यों की बेहतरीन रिर्पोटिंग करने के लिए 195 अंकों के साथ प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। बांगवा का निर्माण व भारत विकास परिषद् के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा स्थापित करने, भारत को जानो में अधिकतम पुस्तकें स्कूलों व विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने, भट्टू में नई शाखा के गठन में सहयोग करने के लिए वर्तमान में प्रांतीय अध्यक्ष श्री रमेंश सिंगला व उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया। अधिवेशन के दौरान शाखा फतेहाबाद से कुल 17 सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर शाखा फतेहाबाद के शाखा अध्यक्ष कृष्ण मैहता, सचिव राकेश मखीजा व कोषाध्यक्ष कुलभूषण मुंजाल ने शाखा फतेहाबाद की इस उपलब्धि को टीम वर्क बताते हुए समस्त सदस्यों को बधाई दी तथा नवनियुक्त टीम को आपनी शुभकामनाएं प्रदान की। अधिवेशन के दौरान शाखा पदाधिकारियों के अतिरिक्त महिला प्रमुख नीलम मैहता, बाल संस्कार शिविर संयोजिका अंजू बतरा, प्रांतीय संयोजक ललित चैपड़ा, सुमन बाला मैहता, सोनिया अरोड़ा, सुधा तनेजा, सुदेश मिगलानी, हरभगवान मिगलानी, राज कुमार टुटेजा, अश्वनी कम्पानी, विजय जग्गा व जितेश मेहंदीरता ने भाग लिया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है