AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

झोरड़ राजकीय महाविद्यालय का पारितोषिक वितरण उत्सव

ऐलनाबाद, 12 मार्च 2016 

युवाओं का जीवन बहुत महान है, जब महाविद्यालय से बाहर जाएं तो भारत माता के प्रति स्वयं में जज्बा व ललक होनी चाहिए।  उक्त विचार मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चोपड़ा ने आज चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिट्ठी सुरेरां के पांचवे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करने उपरांत छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज अपने महाविद्यालय का पारितोषिक वितरण उत्सव है। यह कोई मात्र औपचारिकता नहीं है, छात्र जीवन का अनुठा सुनहेरी पल है। आज का स्मरण 50 साल बाद भी याद रहेगा। विद्यार्थी जीवन का समय सबसे महत्वपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दुस्तान दुनिया का एक नम्बर देश बनने जा रहा है। यह सब युवाओं के माध्यम से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के युवाओं का टेलेंट दूसरे देश भी मानते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने युवाओं से कहता है कि जागो नहीं तो हिन्दुस्तान का युवा वर्ग बहुत आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जिस देश व धरती पर जाते हैं तो वह देश हिन्दुस्तान की जय-जयकार बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत को दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं का जीवन बहुत महान है जब महाविद्यालय से बाहर जाएं तो एक बात का एहसास करना जरुरी है कि तुम्हारा जीवन भारत माता के लिए है। जिस दिन यह जज्बा, ललक नौजवान पीढ़ी मं जाग जाएगी तो पूरा विश्व भारत का लोहा मानने लग जाएगा। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा संस्कार नहीं देती उससे तो बिना शिक्षा ही जीवन अच्छा है। उन्होंने कहा कि किताबों से जानकारी, दिशा, दर्शन मिल सकती है लेकिन ज्ञान की प्रवृति नहीं मिल सकती। ज्ञान की प्रवृति के लिए एकाग्र होकर मन में शुद्ध विचार रख कर सफलता के लिए काम करेंगे तो सफलता चरण छुएगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने का यह सुनहेरी मौका है और जीवन में युवाओं की सफलता के साथ ही देश महान बन सकता है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व श्री चोपड़ा ने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
    इस अवसर पर चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिशपाल हरडु ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियेां की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमीर चंद मेहता, माटी कला बोर्ड के चेयरमेन श्री गुरदेव सिंह राही, श्री रत्नलाल बामणिया, श्रीमती रेणु शर्मा, श्री बलदेव मांगेआना, श्री सतीश जग्गा, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. अमरजीत सिंह, श्री मोहन लाल झोरड़, श्री नंद लाल शर्मा, श्री राम लाल मेहता, श्री बुराराम उपाध्यक्ष भाजपा, श्री सत्यनारायण शर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, छात्र छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है