AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के सभी खण्डों में 13 हजार 752 व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है

सिरसा, 2 मार्च 2016


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के सभी खण्डों में 13 हजार 752 व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जिले में 10 हजार 891 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।
यह जानकारी आज खण्ड नाथूसरी चौपटा में  स्वच्छ भारत मिशन के तहत खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आयोजित समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त श्री प्रदीप डागर ने दी। उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2016 तक शेष बचे 2631 निर्माणाधीन कार्यों को भी पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय बनाने का उद्देश्य प्रत्येक जिला, खण्ड, गांव मोहल्ले को स्वच्छता की और लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में कचरा शैड का निर्माण, नालियों का निर्माण, सोखता गड्डे, पाईपलाईन, तालाबों का निर्माण, गोबर गैस प्लांट, नाले बनाना तथा स्वच्छता के लिए हर वो कार्य करना है जिससे गांव पूर्ण स्वच्छ हो। उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। जो लोग खुले में शौच जाते हैं उन्हें जागरुक करें ताकि वे खुले में शौच न जाएं। उन्होंने नव नियुक्त सरपंच, पंच से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंं। उन्होंने नाथूसरी चौपटा खण्ड के नव नियुक्त सरपंच, पंच तथा खण्ड में कार्यरत आंगनवाडी़ वर्कर, हैल्पर तथा सफाई कर्मचारी से कहा कि वे सभी अपने गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों को करवाने में पूर्ण सहयोग करें तथा गांव की दिवारों तथा गांव के चौपालों, पंचायत भवन, स्कूलों तथा गांव के गेट पर स्वच्छता अभियान से जुड़े स्लोगन व नारे लिखवाएं तथा स्कलों के बच्चों को स्वच्छता के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करें। 
    श्री डागर ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत अहम है अगर मनुष्य अपने शरीर या आस पास के क्षेत्र की सफाई नहीं रखता तो वह  विभिन्न बीमारियों की ग्रस्त में आ सकता है। उन्होंने उपस्थित सभी स्कूल अध्यापकों, आंगनवाड़ी के कार्यकारी अधिकारियों, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों, सरपंचों से कहा कि वे अपने-अपने गांव के स्कूलों में लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण करवाएं तथा जल भण्डारण व सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों की मरम्मत, पानी कनैक्शन की आवश्यकता है तो उसे जल्द से जल्द सम्बंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी से समन्वय बनवा कर कार्यांे का पूर्ण करवाएं। उन्होंने गांव वासियों से कहा कि खुले में शौच न जाएं तथा बच्चों के मल मूत्र को भी खुले में न फैंके। घरों के आस-पास पानी न इकट्ठा होनें दे तथा अपने घर व गांव की पूर्ण सफाई रखें। 
    स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक श्री सुखविन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे पूरी मेहतन व लगन से अपने-अपने गांवों में स्वच्छता के तहत कार्यांे को 20 मार्च तक पूर्ण करवाएं, गांव में स्वच्छता के तहत छोटे-छोटे कार्य जैसे पेड़ पौधे लगाना, पेड़ पौधें पर सफेदी करवाना, गांव की गलियों को ग्रामीणों द्वारा स्वंय प्रतिदिन सफाई करना तथा घरों के आसपास पानी न इकट्ठा होने देना तथा गावं को पूर्ण खुले में शोचमुक्त करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने-अपने गांव में निगरानी कमेटी बनाएं तथा 3 मार्च 2016 से ही खुले मं शौच मुक्त अभियान की शुरुआत करें। निगरानी कमेटी द्वारा प्रात: 5 से 7 बजे तक तथा सांय 6 से 8 बजे तक खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकें तथा उन्हें जागरुक करें। उन्होंने कहा कि सभी पंच सरपंच गांव में स्वच्छता के साथ-साथ सरकार द्वारा शुरु किए गए अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को भी तवज्जो दें तथा गांव में लड़की पैदा होने पर मिठाई बांटे तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाएं। उन्होंने सभी सरपंचों से कहा कि वे समय-समय पर गांव वासियों की बैठक बुलाएं तथा गांव मे मिलजुल कर सामाजिक कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों की फोटो गांव के नाम सहित 94163-09386 पर व्हॉट्सएप करें। 
    इस अवसर पर खण्ड महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती कुसुम मलिक ने महिलाओं को आगे बढऩे तथा समाज के प्रत्येक कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि घूंघट प्रथा को खत्म कर समाज की हर गतिविधियों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलें। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं अपने-अपने घरों में शौचालयों का निर्माण करवाएं व सफाई का पूर्ण ध्यान रखें। 
    मोचीवाली गांव की सरपंच श्रीमती कमला देवी, लुदेसर की सरपंच योगेश घाट, बकरियांवाली की पंच तथा अन्य गांव की महिला सरपंचों ने अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे 20 मार्च 2016 से पहले ही अपने गांव को पूर्ण रुप से खुले में शौच मुक्त तथा लिंगानुपात को सुधारने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगी तथा गांव में हर छोटी बड़ी समस्या में सुधार करेंगी। 
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलवाई तथा ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। 
    इस अवसर पर स्वच्छता अभियान से जुड़े श्री मेनपाल व हरपाल कासनियां, नाथूसरी चौपटा खण्ड के गांवों के जिला पंचायत व ब्लॉक समिति के सदस्य, सरपंच, पंच, शिक्षा विभाग से जुड़े प्राध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर सहित सफाई कर्मचारी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है