गांव खैरेकां में तीन दिवसीय हैण्डबाल प्रतियोगिता शुरू
सिरसा, 11 मार्च2915
सियाचीन के शहीदों की याद में शहीद हनुमंत थप्पा एवं युवा क्लब लक्ष्य-2020 (रजि.), स्पोटर्स क्लब खैरेकां, ग्राम पंचायत खैरेकां व मानव सेवा समिति के सौजन्य से शुक्रवार दोपहर बाद जिला के गांव खैरेकां स्थित राजकीय स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय विशाल हैण्डबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रो. गणेशी लाल के कर कमलों से किया गया। यह प्रतियोगिता 13 मार्च तक चलेगी। प्रो. गणेशी लाल के साथ भाजपा के मंडलाध्यक्ष, सिरसा सतपाल मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद स्वामी, पंचक्रांति संयोजक सिरसा राजेश शर्मा, हरजिन्द्र सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता से पूर्व दो मिनट का मौन रखकर सियाचीन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रतियोगिता की शुरूआत में राष्ट्र गान 'जन गण मन गाया गया। प्रतियोगिता में भाग ले रही खैरेकां मेजबान हरियाणा, स्पोर्टस अॅथारिटी ऑफ इंडिया हिसार, जम्मू एसएआई, आर्मी ब्वायज जम्मू, मलोट पंजाब, लुधियाना, शाह सतनाम सिंह जी डेरा ब्वायज सिरसा, हनुमंत थप्पा आर्मी चंडीगढ़, लालगढ़ गंगानगर राजस्थान, तलवाड़ा हरियाणा, शहीद उधम सिंह हैण्डबाल एकेडमी भरोखां सिरसा इत्यादि टीमों को संबोधित करते हुए प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि सिरसा के गांव खैरेकां में इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होना सौभाग्य की बात है। आज इस प्रतियोगिता में आर्मी खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया है, जोकि किसी गौरवान्वित से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। जिंदगी में हार-जीत लगी ही रहती है। जीवन में आगे बढऩे के लिए लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है।
जीवन के सर्वांगिण विकास में खेलों का बहुत महत्व है, इससे हमारे के साथ-साथ मष्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। गांव के सरपंच निशांत जौसन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला हैण्डबाल प्रधान सर्वजीत नढ़ा, हैण्डबाल कोच संदीप भाटिया, अशोक जांदू, युवा क्लब लक्ष्य 2020 खैरेकां प्रधान सुरेंद्र बिश्रोई, सुशील बिश्रोई महासचिव, सुनील कड़वासरा, संदीप सैनी कोषाध्यक्ष, मानव सेवा समिति के सचिव संदीप बांसल, लवप्रीत, नवजोत, सुभाष भाटिया, सुभाष बिश्रोई, प्रदीप रहेजा, पवन बैनीवाल, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण भाटिया, दीपक घारू, देवेंद्र सिंह तलवाड़ा, कंवलजीत कोच मलोट, अशोक जोसन, हरीश बटी भरोखां, श्याम चंद कंबोज, राजेश बाजीगर, बलविंद्र कंबोज, संदीप नढ्ढा मौजूद रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है