AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए 'राईड सेफ प्रोग्राम

सिरसा, 17 मार्च2016
ABSLM
प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण विभाग व हीरो वाहन कम्पनी के सौजन्य से आज स्थानीय लघु सचिवालय परिसर के टै्रफिक पार्क में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए 'राईड सेफ प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हमें अपने जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे टै्रफिक नियमों के साईन बोर्ड व अन्य पटों पर टै्रफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई है उनका पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने व्हीकल की आरसी, लाईसैंस, बीमा, प्रदुषण प्रमाण पत्र तथा अन्य जरुरी कागजात हमेशा साथ रखें। वाहन चलाते समय ओवरटेक से बचें, तेज गति से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, रेडलाईट के नियमों का पालन करेंं। रॉगसाईड पर वाहन न चलाएं इससे दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है। उन्होंने कहा कि बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वाहन की पार्किंग निर्धारित पीली पट्टी में करें ताकि आमजन को आने-जाने में कठिनाई न हो। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज जो आप यहां से टै्रफिक नियम के बारे में जानकारी प्राप्त करके जाएंगे वे अन्य दो लोगों को जरुर जागरुक करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने प्रादेशिक प्राधिकरण परिवहन के अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर ऐसे ही आयोजनों को करवाएं तथा बच्चों को टै्रफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री प्रदीप कुमार डागर तथा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकारी के सचिव श्री प्रशांत अटकान ने उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने को कहा।
इस अवसर पर श्री प्रशांत चोपड़ा, एचएमसीएल ने भी विद्यार्थियों को रोड़ सेफ्टी, यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि हीरो कम्पनी की तरफ से सभी प्रदेशों के सभी जिलों में यातायात नियमों के बारे में युवाओं को जागरुक किया जा रहा है ताकि देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके व अमूल्य जीवन बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कम्पनी की तरफ से विद्यार्थियों को यातायात नियमों की किट भी वितरित की जा रही है ताकि विद्यार्थी उन्हें पढ़ कर यातायात नियमों के बारे में जान सके तथा सड़क पर लगे साईन बोर्ड का पालन करें।
इस अवसर पर हीरो कम्पनी के प्रशिक्षक की तरफ से विद्यार्थियों को रोड़ पर वाहन चलाते समय अचानक ब्रेक लगाने के सुझाव बताए तथा स्पीड से वाहन को चलाते समय अचानक सामने से कोई व्यक्ति या वाहन आने पर क्या करना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा एकदम से ब्रेक लगानी हो तो दोनों ब्रेक का प्रयोग करें जिससे दुर्घटना होने की कम सम्भावना होती है। उन्होंने  विद्यार्थियों को टै्रफिक के सभी नियमों की एक-एक करके प्रयोगिक रुप से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम द्वारा भी बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर एस.एच.ओ. टै्रफिक, पुलिस विभाग के कर्मचारी, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण विभाग के कर्मचारी तथा हीरो कम्पनी के प्रबन्धक तथा स्कूली बच्चे व अध्यापक उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है