सिरसा, 18 मार्च 2015
abslm
abslm
शहरी स्वास्थय केन्द्र, चतरगढ़ पट्टी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच केम्प का आयोजन किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. सूरजभान कम्बोज ने बताया कि इस कैप का आयोजन एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है । इस कैप में आए लोगों के कद, वजन, हिमोग्लोबिन, रक्तचाप व ब्लड शूगर आदि टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि इस केम्प में 105 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इस कैंप में आये लोगों को स्वास्थ्य की जांच डा. सोनल सिंगला ने की। केम्प के दौरान डा. रमेश वर्मा डिप्टी सिविल सर्जन (एन.सी.डी) ने कैंप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि रोगों के मुख्य कारण संतुलित भोजन न करना, मोटापा, व्यायाम का न करना, तनाव, अनुवांशिक कारण आदि होते है। अपने वजन को नियंत्रित करके, वसायुक्त भोजन में कमी तथा कार्यरत रह कर इन बीमारियों पर कुछ हद तक नियन्त्रण पाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि तम्बाकू व अन्य नशे आदि से दूर रहना चाहिए। श्री शैनाभ अरोड़ा काउंसलर (एन.सी.डी.) ने उपस्थित सभी लोगों को कैंसर सम्बंघित जानकारी भी दी। स्टाफ नर्स द्वारा 64 लोगों का रक्तचाप एवं एल.टी. द्वारा 89 लोगो को शूगर/हिमाग्लोबिन की जाँच की गई। इस कैप में 02 मरीज सम्भावित उच्च रक्तचाप तथा 19 मरीज सम्भावित डायबिटीज तथा 09 मरीज अमीनिया से ग्रस्त पाए गए। मौके पर ही मरीजों को दवाईयां भी दी गई तथा पम्फलेट वितरित कर बीमारियों के प्रति जागरुक भी किया गया। इस कैप में स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है