AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा प्रस्तुत किए गए वार्षिक बजट की कड़ी आलोचना

सिरसा, 22 मार्च2016 

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रदेश के वार्षिक बजट की कड़ी आलोचना करते हुए इसे लोगों की उम्मीदों से परे बताया है। बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह बजट तथ्यों से पूरी तरह से परे और आमजन के हितार्थ किसी भी योजनाओं को पूरा करते नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पूर्व जो भाजपा प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर वेतनमान देने का वायदा करते नहीं थकती थी, उसी पार्टी के सांसद कहते हैं कि जिसे पंजाब की तर्ज पर वेतनमान चाहिए, उसे पंजाब में जाकर नौकरी करनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते चार बार किसानों की फसलें तबाह हो चुकी हैं मगर सरकार की ओर से उन्हें अभी तक इस दिशा में कोई उचित मुआवजा तक नहीं दिया गया। इतना ही नहीं बजट में इसका कोई प्रावधान भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा की भेंट चढ़े 40 हजार करोड़ रुपए की भरपाई एवं प्रदेश में बिगड़ा भाईचारा कैसे बहाल होगा, इस पर भी सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हैपनिंग हरियाणा में प्रदेश में निवेशकों की ओर से हरियाणा में निवेश की नई संभावनाओं को बताया गया मगर हैरतंगेज है कि प्रदेश में पहले से ही जो उद्योग धंधे स्थापित हैं, वे ही सरकार की गलत नीतियों से दम तोड़ते हुए पलायन के कगार पर हैं, ऐसे में नए उद्योगों की स्थापना का क्या भविष्य और क्या सुनिश्चितता? डॉ. तंवर ने कहा कि बजट में बेरोजगारों के लिए किसी प्रकार की योजना को कोई स्थान नहीं दिया गया। डॉ. तंवर ने कहा कि भाजपा ने इस बजट में अपने घोषणापत्र में की गई घोषणाओं को छुआ तक नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की प्रगति के लिए हैपनिंग हरियाणा को प्रमुख केंद्र बिंदु बताकर प्रदेशवासियों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है। डॉ. तंवर ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया यह दूसरा बजट है जो पूरी तरह से नाकामियों भरा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में राज्य सरकार की ओर से सिरसा में महिला कॉलेज की स्थापना की बात कहकर इसका श्रेय लेने का प्रयास किया गया है जबकि वास्तविकता यह है कि प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान ही महिला कॉलेज के निर्माण संबंधी प्रक्रिया पूरी कर इसके लिए समुचित बजट अलॉट करवाकर निर्माण आरंभ करवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पहले प्रस्तुत किए गए वार्षिक बजट में जो घोषणाएं की थी, वे ही अभी तक अधूरी हैं और सरकार ने इस बजट में भी फिर उन्हीं घोषणाओं को शामिल कर अपनी अनुभवहीनता का परिचय दिया है। डॉ. तंवर ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार हरियाणा को विकास की बजाए विनाश की ओर ले जा रही है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है