ABSLM सिरसा, 28 मार्च 2016
बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं आंका जा सकता। हमारे देश व प्रदेश की बेटियों ने शिक्षा, कला, संस्कृति व अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं के दम पर सफलता हासिल की है। समाज बेटियों को सम्मान देने में बिलकुल संकोच न करें और उन्हें आगे बढऩे का पूरा अवसर दें, ताकि वे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। सरकार और सामाजिक संस्थाओं 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं तथा नारी शिक्षा जैसे अभियान चलाकर आमजन को प्रेरित कर रही है, जोकि प्रशंसा के पात्र है।
उक्त विचार श्री महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने बीती रात शहर के सीएमके कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित श्री मुल्तान सभा (रजि.) के 7वें पारिवारिक मिलन समारोह में बतौर मुख्य प्ररेक वक्ता के तौर पर व्यक्त किए। स्वामी जी ने कहा कि जाट आरक्षण को लेकर हुए आंदोलन काफी गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे या समस्या का समाधान सवैधानिक प्रक्रिया से ही निकाला जा सकता है। रोड़ जाम, प्रदर्शन, धरने व हिंसा तथा आगजनी जैस गैर कानूनी कार्यों से समाज का माहौल खराब होता है और समस्या ओर अधिक विकट रूप धारण कर लेती है, इसलिए जाट व खाप नेताओं को सवैधानिक प्रक्रिया में विश्वास व्यक्त कर इसका समाधान निकालना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चौपड़ा रहे, जबकि बरवाला के विधायक वेद नारंग, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, पत्रकार संजय अरोड़ा, नारायण सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सतीश मेहता, प्रदीप वलेचा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अमीर चंद मेहता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सदस्य एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि समाज में रहना है, तो समाज के साथ मिलकर चलना होगा।
हरियाणा में आरक्षण को लेकर हुए हिंसक आंदोलन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक मुद्दे का हल कानून से खिलवाड़ कर हिंसा व आगजनी नहीं है, बल्कि सरकार व अदालत में विश्वास व्यक्त कर न्याय मांगना आमजन का अधिकार है और यहीं रास्त अपनाना न्यायोचित है। इस दौरान ऑडिटोरियम में सभा की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुुत किया गया और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री मुल्तान सभा के महासचिव मुकेश धींगड़ा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर श्री मुल्तान सभा सिरसा के संरक्षक एलडी मेहता, ओमप्रकाश मेहता भट्टेवाले, संयोजक चंद्रशेखर मेहता, व्यवस्थापक अरुण मेहता, धर्मपाल मेहता, श्री मुल्तान सभा के प्रधान कृष्ण मेहता, पूर्व प्रधान ज्ञान मेहता, भूपेश मेहता,गुरदयाल मेहता, प्रदीप मेहता एडवोकेट, रमेश मेहता आढ़ती, श्यामलाल मेहता, रमेश मेहता एडवोकेट, नरेंद्र मेहता, राहुल मेहता, राजेश मेहता,रमन मेहता, विकास मेहता, अशोक चावला, पवन मेहता, अशोक गांधी, राधेश्याम कुकरेजा, दर्शन चावला, विपन मेहता, दर्शन वधवा आदि सभा के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है