सिरसा, 03 मार्च 2016
हरियाणा राज्य अनुभवी चिकित्सक संगठन की सद्भावना बैठक कुम्हार धर्मशाला में हुई, जिसमें जिलाभर से आरएमपी डॉक्टरों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष एलसी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आरक्षण मांगना गलत बात नहीं है, लेकिन इसकी आड़ में सरकारी संपत्ति व आमजन को परेशान करना गलत है। झगड़ा फसाद किसी समस्या को कोई समाधान नहीं है और जो नुकसान सरकारी संपत्ति को पहुंचा है, वो सरकार का नहीं हमारा खुद का नुकसान है। श्री शर्मा ने जिला के आरएमपी डॉक्टरों का, जिन्होनें जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान सिरसा के गांव-गांव जाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, का भी आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने कहा कि जो डॉक्टर नशे का व्यापार करेगा, संगठन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएगा। इसी के साथ उन्होंने नवनियुक्त सरपंचों से बैठक के माध्यम से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र की पूरी सफाई रखें और आंगनवाडी में मिलने वाले भोजन की समय समय पर जांच करवाए। बैठक में स्वर्गीय डॉ. कश्मीर सिंह संतनगर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान डॉ. आसाराम अलीकां, डॉ. गुलाब सिंह करूंगावाली, डॉ. सुरेश केसुपुरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पंचायती राज चुनाव में विजयी हुए सभी आरएमपी डॉक्टरों से श्री शर्मा ने आह्वान किया कि वे ग्रामवासियों की इच्छाओं पर खरा उतरते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। इस बैठक में डॉ. रामस्वरूप सैनी, डॉ. सीबी वर्मा, डॉ. दिनेश, डॉ. चत्तर सिंह, डॉ. विनोद, डॉ. सुभाष कुमार सहित अनेक आरएमपी डॉक्टर मौजूद रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है