abslm 1/4/2016
नगर प्रशासन एवं तेल विपणन कंपनियों के प्रयासों से 01 अप्रैल, 2016 से चंडीगढ़ शहर को किरोसीन मुक्त घोषित किया जाएगा। अप्रैल, 2016 महीने के बाद से चंडीगढ़ में सब्सिडी प्राप्त किरोसीन का कोई वितरण नहीं किया जाएगा।
भारत सरकार का पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय पिछले कुछ महीनों से चंडीगढ़ को एक ‘किरोसीन मुक्त नगर’ बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की मदद से काम कर रहा है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने किरोसीन तेल का उपयोग करने वाले परिवारों को एलपीजी की सुविधा प्रदान कर दी है। इस पूरी प्रक्रिया में और किरोसीन लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए तेल विपणन कंपनियों एवं चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं –
1. बाधा मुक्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के परामर्श के साथ विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया।
2. बीपीएल परिवारों के लिए डिपोजिट मुक्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया गया तथा एपीएल परिवारों के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना की शुरूआत की गई।
3. आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए इश्तहारों के वितरण तथा रेडियो जिंग्ल्स के रूप में आईईसी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बीपीएल परिवारों के लिए 1574 एलपीजी कनेक्शन समेत चंडीगढ़ नगर में कुल 15,249 एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराए गए।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने चंडीगढ़ के लोगों को इस अनूठी उपलब्धि के लिए बधाई दी है तथा सभी लोक प्रतिनिधियों, चंडीगढ़ प्रशासन एवं तेल विपणन कंपनियों के अधिकारियों को इस कार्य को संभव बनाने में उनके अनथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है