AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वराज अभियान दिल्ली के वज़ीरपुर वार्ड 67 में जनभागीदारी से लोक उम्मीदवार चयन का

abslm दिल्ली  24 अप्रैल -16

स्वराज अभियान दिल्ली के वज़ीरपुर वार्ड 67 में जनभागीदारी से लोक उम्मीदवार चयन का एक अनूठा प्रयोग कर रहा है। इसके तहत 20, 21 और 22 अप्रैल को जनता के बीच, जनता के मुद्दों पर तीन खुली बहस चार नामांकित उम्मीदवारों के बीच अलग-अलग जगहों पर आयोजित की गई। इसके बाद वोटिंग द्वारा लोक उम्मीदवार का चयन हुआ। 
लोक उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिला। कुल 5,038 नागरिकों ने वोटिंग की प्रक्रिया में भागीदारी की। 43.89% वोट के साथ सुजाता गुप्ता लोक उम्मीदवार चुनी गयीं। 31.89% वोट के साथ अमनज्योत कौर दूसरे स्थान पर रही। केशवपुरम के मंच से सभी उम्मीदवारों ने एक साथ मिलकर वज़ीरपुर के लोक उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने की हुँकार भरी।
वजीरपुर वार्ड 67 की जनता द्वारा चुने गए स्वतंत्र लोक-उम्मीदवार सुजाता गुप्ता को स्वराज अभियान का समर्थन रहेगा। 25 अप्रैल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी सुजाता गुप्ता।

स्वराज के इस शुरुआती कदम से ही सत्ता में बैठी पार्टियों में बौखलाहट है। लोक उम्मीदवार के विचार ने भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों को  विचलित कर दिया है। ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को सी-7 ब्लॉक में लोक उम्मीदवार की तीसरी खुली बहस को पुलिस द्वारा असंवैधानिक रूप से बाधित किया गया था।यह चुनावी प्रक्रिया"प्रतिनिधि"(www.pratinidhi.in) के तकनीकी सहयोग से  किया गया।
स्वराज अभियान 
सुजाता गुप्ता चुनी गयी वजीरपुर वार्ड 67 की लोक-उम्मीदवार। स्वराज अभियान के अनूठे प्रयोग के तहत हुई घोषणा। 5048 नागरिकों ने ली प्रक्रिया में भागीदारी। 
- स्वराज अभियान द्वारा चलाए गए लोक उम्मीदवार प्रयोग को जनता ने लिया सर आँखों पर।
 - वजीरपुर वार्ड के कुल 5,038 नागरिकों ने ली भागीदारी। 
- सुजाता गुप्ता चुनी गयी वजीरपुर वार्ड 67 की लोक-उम्मीदवार। 
- 43.89% वोट मिले लोक उम्मीदवार सुजाता गुप्ता को। 
- चारों नामांकित उम्मीदवारों ने एक साथ भरी हुंकार। मिलकर सब करेंगे सुजाता गुप्ता के लिए प्रचार। 
- सोमवार, 25 अप्रैल को लोक उम्मीदवार सुजाता गुप्ता करेंगी वार्ड 67 से अपना नामांकन। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है