जींद, 18 अप्रैल 2016 abslm
प्रदेश में छात्र संघों के चुनाव बहाल करवाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आगे्रनाईजेशन (एवीएसएसओ) के जिलाध्यक्ष दीपक जैन के नेतृत्व में आज उपमंडल अधिकारी योगेश महत्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर दीपक जैन ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों की समस्याओं पर धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले न मिलना, परिवहन व्यवस्था की कमी एवं बस पास न मिलता जैसी अनेक समस्याओं के कारण छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए प्रदेश में छात्र संघ के चुनाव बहाल होंगे तो न केवल विद्यार्थियों को अपनी समस्याओं को एक मंच पर उठाने का मौका मिलेगा बल्कि देश व प्रदेश की राजनीति के लिए युवा नेताओं की नई फौज भी तैयार होगी। दीपक जैन ने कहा कि आज देश की राजनीति के कई वरिष्ठ एवं धुरंधर युवा नेता छात्र संघ के चुनावों की ही देन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर भी राजनीति की युवा पौध को तैयार करने के लिए छात्र संघ के चुनाव बेहद जरूरी है। दीपक जैन कहा कि ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि जल्द से जल्द छात्र संघ के चुनाव को बहाल किया जाएं ताकि छात्र वर्ग अपने विवेक से नई राजनीतिक समझ के साथ आगे बढऩे का माहौल तैयार करने में सक्षम हो। इस अवसर पर कृष्ण, रिंकू जिंदल, शिवम बंसल, आशीष, प्रदीप, राजीव, दीपक गर्ग, कृष्ण गर्ग, विजय, सुमित सिंगला सहित अनेक छात्र मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है