AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हरियाणा सरकार द्वारा वेटकर माफ करने के निर्णय का स्वागत-बजरंग दास गर्ग

abslm 30/04/2016

सिरसा - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के  पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने जारी ब्यान में कहा कि हरियाणा सरकार ने वार्षिक आम बजट की घोषणा के अनुसार चप्पल जुतों पर जो पहले वेटकर 300 रूपये तक माफ था उसे बढ़ाकर 500 रूपये तक माफ कर दिया है और उसके साथ-साथ बिनौला, आयल केक खल, बैसन व धागा उद्योग पर से वैटकर माफ किया हैं।
जिसकी अधिसुचना जारी करके 28 अप्रैल 2016 से यह सुविधा लागू कर दी गर्ई हैं। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा सरकार द्वारा वेटकर माफ करने के निर्णय का स्वागत करते हुए।
इस की सहराना की। श्री गर्ग ने कहा कि इससे चप्पल-जुता उद्योग व धागा उद्योग के साथ व्यापारियों को राहत मिलेगी। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा सरकार से व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिजली की दरों में 2 रूपये प्रतिशत युनिट सबसीडी देने की मांग की हैं। क्योंकि बिजली की दरें हरियाणा में बहुत ज्यादा होने से उद्योग लगातार पिछड़ता जा रहा हैं। इस लिए सरकार को व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टैक्सों में सरलीकरण करके ज्यादा से ज्यादा रियायते व सुविधा व्यापारियों को देनी चाहिए। ताकी हरियाणा में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिल सके।
        

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है