डबवाली, 17 अप्रैल2016 ABSLM
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चोपड़ा ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबवाली की भोगोलिक स्थिति ठीक नहीं थी। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी, उस समय से ही विकास के कार्यों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। देश में गिने चुने शहर है जिनको नेशनल हाई-वे क्रोस करते हैं जिनमें से डबवाली भी एक है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाई-वे का मतलब विकास होता है, देश व प्रदेश में विकास के नए दरवाजे खुल गए हैं। किसी भी क्षेत्र व नगर से राज्य व राष्ट्रीय हाई-वे छूते हैं वहां विकास के आयाम खुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि डबवाली नगर को भी हाई-वे क्रोस करता है, नेशनल हाई-वे के साथ अन्य लिंक रोड़ भी गुजरते हैं, जहां सर्विस लाईन की जगह ठीक नहंी थी वहां उपरगामी पूल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबवाली में नेशनल हाई-वे का बाईपास बनाया जाएगा, बाईपास बनाते समय किसी भी दुकानदार व व्यापारी को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, प्रदेश में औसतन 20 किलोमीटर प्रतिदिन हाई-वे का निर्माण होता है, जबकि कांग्रेस की सरकार में यह औसतन 2 किलोमीटर ही प्रतिदिन होता था। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में बीजेपी की सरकारें सबका साथ-सबका विकास की भावना से काम कर रही है, बिना भेद भाव के सभी क्षेत्रों में समान विकास किये जा रहे हैं।
श्री चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के आने के बाद 50 हजार नौकरियां विज्ञपित की थी, जिनमें से 10 हजार नौकरियां लगाई जा चुकी है, ये नौकरियां बिना सिफारिश व बिना रिश्रत के लगाई है तथा इसमें पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है। बीजेपी सरकार की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश के लिए इसका संदेश बहुत जरुरी है। श्री चोपड़ा ने कहा कि पंचायत के चुनाव में अधिकतर गांवों में सरपंच व पंच बीजेपी के बने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 जिलों में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बीजेपी के बने हैं तथा 105 पंचायत समितियों में भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बीजेपी के बने हैं। यह सरकार की अच्छी नीतियों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा में 6 ब्लॉक समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने गए हैं जिनमें से 4 पर बीजेपी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हैं, 5वें खण्ड में अध्यक्ष बीजेपी का तथा छठे खण्ड में उपाध्यक्ष बीजेपी का है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला आजादी की सांस ले रहा है। इस जिले में भय का वातावरण खत्म हो गया है और अब सभी लोग अमन, चेन व भाईचारे से रह रहे हैं।
जेबीटी के 9500 अध्यापकों के भर्ती के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नौजवानों की जिन्दगी से खिलवाड़ किये, बैकडोर से भर्तियां की, जिनके परिणाम वो भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में मामले विचाराधीन है। न्यायालय का सम्मान करना बहुत जरुरी है। नई भर्तियों में उन अध्यापकों को वरियता दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में सभी काम जायज हो रहे हैं, कोई भी कार्य अनुचित नहीं होता।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमीर चंद मेहता, माटी कला बोर्ड के चेयरमेन श्री गुरदेव सिंह राही, अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम के सदस्य श्री रत्नलाल बामणिया, श्री देव कुमार शर्मा, श्रीमती रेणु शर्मा, श्रीमती शलेन्द्र चौधरी, श्री बलदेव मांगेआना, श्री सुनील जिंदल, श्री सतीश जग्गा, श्री हितेष खुराना, श्री विजय वधवा, श्री राजबीर गोदारा, श्री नीतिश महेन्द्रु, श्री प्रदीप रातुसरिया, श्री हनुमान कुड्डू, श्री मक्खन सिंह ख्योवाली, श्री मुकेश कामड़ा, श्री सुरजीत सिंह बडज़ोत, श्री राम लाल बागड़ी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है