जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जगभूषण गुप्ता की अदालत में आयोजित की गई। इस लोक अदालत में मोटर व्हीकल दुर्घटना एवं बीमा मुआवजा बारे 26 मामले रखे गए तथा दो मामलों का समझौता हुआ जिसमें 12 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्राप्त हुई।
न्यायाधीश श्री जगभूषण गुप्ता ने प्रत्येक माह लगने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सराहना करते हुए कहा कि यह लोक अदालत उन लोगों के लिए वरदान साबित है, जो लम्बे समय से कोर्ट में चक्कर काटते रहते हैं और उनके मामले का निपटारा नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत के जरिए इन मामलों का निपटारा तुरन्त हो जाता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सतीश कुमार ने आम जनता से अपील की है कि प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली लोक अदालतों में अपने लम्बित पड़े मामलों को रखकर तुरन्त निपटान करवाएं। उन्होंने कहा कि समय समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं तथा इन जागरूकता शिविरों में पैनल अधिवक्ता व पैरालीगल वालियंटर लोक अदालतों व मुफ्त कानूनी सहायता बारे विस्तार से जानकारी देते हैं।आज की इस अदालत में पैनल अधिवक्त श्री अमित गोयल व ऑर्थ सर्जन डा रोहित डूमरा उपस्थित थे।
इस सामग्री को साझा करें :
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है