ABSLM -सिरसा, 30 मई2016
हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस विजेंद्र जैन ने आज जिला जेल सिरसा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य जे.एस. अहलावत, पुलिस महानिदेशक (आयोग) ए.के. ढुल, अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर, एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल, देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राधेश्याम शर्मा, जेल अधीक्षक श्री जे.एस. सेठी व अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जे.एस. सेठी ने जस्टिस विजेंद्र जैन व उनके साथ आए अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें जिला जेल का निरीक्षण करवाया।
जस्टिस श्री जैन ने जेल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वे महिला बंदियों से मिले, तत्पश्चात जेल में बंदियों व हवालातियों से मिले और जेल प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जेल में सफाई व्यवस्था ठीक होने पर जेल अधीक्षक जे.एस. सेठी की सराहना की।
जस्टिस श्री जैन ने जेल परिसर में बने धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जेल अधीक्षक श्री जे.एस. सेठी ने बताया कि जेल सर्वधर्म का संगम है। यहां सभी धर्मावलंबी मिल जुलकर प्रार्थना करते हैं। जस्टिस श्री जैन ने जेल में बने मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारों का निर्माण कैदियों व हवालातियों द्वारा किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने जेल का निरीक्षण के दौरान कैदियों व हवालातियों से मुलाकात की और उनकी समस्या के बारे में जानकारी मांगी। इस दौरान किसी भी कैदी व हवालाती की ओर से जेल प्रशासन की कोई शिकायत नहीं की गई। जस्टिस श्री जैन ने जिला जेल को एक आदर्श जेल बताया। उन्होंने कहा कि कैदियों में सुधार लाने की कोशिश सराहनीय है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है