ABSLM- सिरसा, 20 मई 2016
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरपुर में स्वास्थ्य जाँच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारम्भ उप सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण द्वारा किया गया।
उप सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण ने बताया कि इस कैंप का आयोजन 'बी.पी. जाँच अभियानÓ के अंतर्गत स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कैंप में आये मरीजों की निशुल्क जाँच की गयी तथा बीमारियों सम्बंधित परामर्श भी दिया गया। इस कैंप में कुल 97 मरीजों का पंजीकरण किया गया, 41 मरीजों की रक्तचाप व 59 मरीजों की मधुमेह सम्बन्धी जांच की गयी। उन्होंने बताया कि इसमें 4 मरीज संभावित उच्च रक्तचाप तथा 14 मरीज मधुमेह सम्भावित पाए गए।
इस अवसर पर कैंप में अफसर डा. सुशांत मेडिकल, एच.एम.ओ. डा. स्मृति मदान व उनकी टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कैंप में बी.पी. व ह्रदय रोगों सम्बन्धी पम्फलेट व बुकलेट भी वितरित की गई।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है