सिरसा, 24 मई2O16
वार्ड नंबर 19 में दो बिजली के ट्रांसफार्मर्स में लगी आग और उसके प्रभाव से ट्यूब्वैल की केबल जलने से पैदा हुए पानी के संकट को हल करने के लिए समाजसेवी अमित सोनी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सहयोग लेकर इलाके में पानी के टेंकरों से पानी की सप्लाई कराई।
विभागीय टेंकरों की मदद से अमित सोनी ने वार्ड 19 की गली अरोड़ा सुनारों वाली, सेठी धर्मशाला वाली गली सहित आसपास की तमाम गलियों में लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया। पानी सप्लाई कराने का यह क्रम सोमवार देर शाम तक जारी रहा। बाद में विभागीय कर्मचारियों ने जली हुई केबल को दुुरूस्त किया और मंगलवार को स्थानीय लोगों के घरों तक पेयजल सप्लाई आरंभ की। वार्डवासियों ने संकट की इस घड़ी में मदद देने के लिए समाजसेवी अमित सोनी व जनस्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है