AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

केंद्र की भाजपा सरकार के दो वर्षों को पूरी तरह असफल और निराशाओं भरा बताया है-डॉ. अशोक तंवर

abslm सिरसा, 30 मई2015

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने केंद्र की भाजपा सरकार के दो वर्षों को पूरी तरह असफल और निराशाओं भरा बताया है। वे सोमवार को अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा अपने दो वर्ष के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताने पर कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान देश के संवैधानिक पद पर बैठे प्रधानमंत्री ने केवल और केवल विदेश यात्राएं ही की हैं और इन दो सालों के दौरान देशवासियों को कहीं भी अच्छे दिन महसूस नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में भाजपा के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार और हेरफेर के अनेक मामले खुलकर सामने आए, इसके बावजूद न खाऊंगा, न खाने दूंगा का जुमला दोहराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी चुप्पी से तो ऐसा जान पड़ता है कि मानो मौन रहते हुए वे इशारों ही इशारों में कह रहे हों कि खाओ पिओ ऐश करो। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व नरेंद्र मोदी ने सीना ठोककर कहा था कि 100 दिनों के भीतर देश का 80 लाख करोड़ रुपए का काला धन वापिस लाया जाएगा मगर उन्हीं के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मान लिया कि वो तो चुनावी जुमला ही था। डॉ. तंवर ने कहा कि यह बेहद हैरान करने वाला है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा में सूखा होने से स्पष्ट इंकार ही कर दिया है। इस संदर्भ में तंवर ने दस राज्यों की ओर से सूखे पर 41 हजार 722 करोड़ रुपए की राशि मांगे जाने का हवाला देते हुए कहा कि इन दस राज्यों में हरियाणा का नाम शामिल नहीं है। जबकि इन दस राज्यों को भी केंद्र सरकार ने 10273 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर अनुभवहीन एवं अपरिपक्व होने का आरोप लगाया।
डॉ. तंवर ने इस दौरान भाजपा सरकार पर कांग्रेस की महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं को बंद किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा महज सैलिब्रेटिज का सहारा लेकर झूठे ढोंग रच रही है और भाजपा की इस नौटंकी में अब जनता आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार तमाम मोर्चों पर फेल है। गुडग़ांव में आज सर्वर बंद हो गया तो इंडिया डिजीटल फेल हो गया। जरा सी बरसात से प्रदेश के अनेक जिलों की सड़कों पर जलभराव से सरकार के स्वच्छ इंडिया की हवा निकल गई। आज प्रदेश में न तो जनता को पीने का पानी मिल रहा है और न ही बिजली। नित-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। कभी राजस्थान का खनन घोटाला तो कभी मध्यप्रदेश का व्यापम घोटाला। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि देशवासियों को लोकलुभावने वायदे कर सत्ता हथियाने वाली इसी भाजपा सरकार में पेट्रोल व डीजल के दामों में बार बार बेतहाशा वृद्धि हुई है। आम आदमी के लिए यात्रा की रीढ़ कही जाने वाली रेलवे भाड़े में भी अप्रत्याशित वृद्धि कर उनकी कमर तोड़ी गई। खेत, मजदूर, किसान, व्यापारी सहित सभी वर्गों से छलावा किया गया। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व देश के प्रत्येक नागरिक को खुशहाली, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों के उत्साहवद्र्धन के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना, देश के लाखों पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू करने जैसे वायदे किए थे। इन वायदों को पूरी तरह से भुला दिया गया है और लोगों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है। डॉ. तंवर ने कहा कि इन दो सालों के दौरान देश के सैकड़ों किसान कर्ज तले दबने से फांसी पर झूल गए, देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पेंशन में छलावा किया गया, देश में कालेधन को लाने के लिए सुनहरे सपने दिखाए गए, हरियाणा में बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाए 40 हजार लोगों से रोजगार छीना गया, यूपीए शासन के दौरान चलाई गई विकास योजनाओं के नाम बदलकर उनका श्रेय खुद लेने का प्रयास किया गया और राजनीतिक द्वेष भावना से काम करते हुए कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि देश की जागरूक जनता केवल वायदा करने वाली सरकार की असलियत जान चुकी है और इससे छुटकारा पाना चाहती है। डॉ. तंवर ने कहा कि लोगों ने भाजपा को जनमत इसलिए दिया था कि वह विकास के नए शिखर छूने के वायदे पर वायदे कर रही थी मगर अब जनता को अपने किए पर पश्चाताप हो रहा है। उन्हें कांग्रेस के ही कल्याणकारी योजनाओं और दिनों की याद आने लगी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में हरियाणा में आए नगरनिकाय चुनावों के परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अच्छे दिन दिखाने वाली सरकार की असलियत क्या है। 
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतन जमालिया, आरके वर्मा, लादूराम पूनिया, ओमप्रकाश केहरवाला, नवीन केडिया, कुलदीप गदराना, शीशपाल केहरवाला, सुभाष जोधपुरिया, आनंद बियाणी, टेकचंद मिढा, जग्गा सिंह बराड़, दलीप सिंह बिश्रोई, सुरजीत भावदीन, अमित सोनी, राजू बजाज, बूटा सिंह थिंद, राजेश खत्री, मनमोहन मिढा, भवानी सिंह सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है