सिरसा, 31 मई 2016
मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलता पूर्वक मनाने के उद्देश्य से जिला उपायुक्तों को विडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री हरियाणा के निर्देशानुसार उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के बाद इसे अबकी बार और ज्यादा प्रभावशाली ढंग से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अधिक्तर देशों में मनाया गया। इसके साथ-साथ भारत व हरियाणा प्रदेश में भी बड़े उत्सव के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर व उपमण्डल स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अबकी बार पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने चाहिए तथा अच्छा प्रशिक्षण दिलवांए ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अच्छा प्रदर्शन कर सके। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में 2 से 3 हजार लोगों के रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है और जिला स्तर व उपमण्डल स्तर के सभी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लगभग 5-6 हजार लोगों की भागीदारी योग दिवस के अवसर पर सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपमण्डल स्तर पर पंचायत समिति के अध्यक्षों को भी शामिल किया जाएगा। स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अंतिम रिहर्सल 19 जून को की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी तैयारी करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तर पर उत्सव के रुप में परम्परा अनुसार मनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए जिला खेल अधिकारी कार्यालय, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय, आयुष विंग सिविल हस्पताल, लाल बत्ती चौक व भादरा बाजार में स्थित पतंजलि के चिकित्सालयों पर आमजन भी आयोजित होने वाले योग दिवस में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन उपरांत उनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
विडियो कॉन्फ्रैंस में उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी डा. मधु मित्तल, डीआईओ श्री एसपी गोयल, सहायक जिला खेल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार, पतंजलि योग समिति से श्री कर्मपाल योगी उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है