AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में

सिरसा, 24 मई2016

आगामी 21 जून को जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रात: 6 बजे से 8.15 तक मनाया जाएगा। इस योग दिवस में जिले के 2100 से भी अधिक बच्चे, अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य लोग भाग लेंगे। 
अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने आज अपने कार्यालय में सम्बंधित विभागों के अधिकारियेां की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित की है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने कार्यों के प्रति किसी प्रकार की कोताही न बरतें और जिम्मेवारियों को पूर्ण रुप से निभाएं। उन्होंने बताया कि पतंजलि योग पीठ द्वारा गावं ब्लॉक व जिला स्तर पर स्कूलों व पार्कों में योग अभ्यास, कैम्प समय-समय पर लगाए जाते हैं तथा लोगों को योग के लाभ व शरीर को स्वस्थ बनाने के गुर सिखाए जाते हैं। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे 18, 19 व 21 जून को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में करवाए जा रहे योग दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों के नाम भी प्रशिक्षण के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय में भेजें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कि योग स्थल पर पीने के पानी व शौचालय का प्रबन्ध करवाएं। उन्होंने सिविल सर्जन को एम्बुलैंस, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को रिफ्रैशमैंट, जिला आबकारी व कराधान विभाग को टी-शर्ट, पुलिस विभाग को सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था तथा रोडवेज महाप्रबन्धक तथा आरटीए को स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आपसी तालमेल से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो नगराधीश से सम्पर्क कर उसका समाधान करें। 
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ना. श्री परमजीत सिंह चहल, उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार, महाप्रबन्धक हरियाणा राज्य परिवहन श्री राम कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री प्रीतपाल, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश कुमार, उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी, अध्यापक श्री योगपाल सिंह, पतंजलि योग पीठ के सदस्य श्रीमती इंद्रावती व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है