ABSLM 16/5/2016
आज भारत विकास परिषद् शाखा फतेहाबाद की ओर से स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, भीमा बस्ती में एक दिवसीय आओ शीतल पेय बनाए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की प्रकल्प प्रमुख श्रीमति सुनैना कटारिया, सह-प्रकल्प प्रमुख श्रीमति साक्षी अरोड़ा, श्रीमति अनीता मैहता व श्रीमति रेणु नांरग ने उपस्थित छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ को गर्मियों में ठण्ड़क पहुंचाने वाले व घर पर ही आसानी से तैयार किए जाने वाले पेय को बनाना सिखाया। शीतल पेय बनाने की श्रृंखला में मैंगो कूलर, मैंगो फ्रूटी, चाकलेट लस्सी, पाइनऐपल शेक, ओरियो शेक इत्यादि पेय पदार्थ बनाने सिखाए गए तथा साथ में कोल्ड सैंडविच बनाना सिखा गया, जिन्हें उपस्थित समूह ने बहुत की उत्सुकता के साथ सिखा।
इस अवसर पर शाखा की महिला प्रमुख श्रीमति अंजू बतरा ने कहा कि आज बाजार में जो पैक पेय पदार्थ मिल रहे है वो एक तो स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक तो है ही साथ में उनका मूल्य भी ज्यादा होता है। अगर हम घर पर ही कुछ ऐसे पेय पदार्थ स्वय बना लें जिससे हमारे पैसे के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी नुक्सान न हो और जिन्हें पीने के बाद हमारा शरीर बिमारियों से लड़ने में भी सक्षम हो सकें, इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और आने वाली गर्मियों के दिनों में ऐसी-ऐसी दो से तीन कार्यशालाओं का आयोजन ओर भी किया जाएगा। कार्यशाला के अंत में विद्यालय प्राचार्या श्रीमति उषा बजाज ने समस्त परिषद् परिवार के सदस्यों का विद्यालय की तरफ से धन्यावाद किया तथा समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का विद्यालय में आयोजन के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर नीलम मैहता, सरीता गुलाटी, दयावंती वर्मा, अल्का रानी, दीपक प्रजापति व संस्करण वर्मा उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है