ABSLM-सिरसा, 20 मई 2016
क्षेत्रिय
रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अमित सोनी ने बीकानेर मंडल के रेल
प्रबंधक राजीव कुमार सक्सेना और अपर मंडल रेल प्रबंधक जी.एस. भावंरिया का सिरसा
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया
है। अमित सोनी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सांगवान चौक की तरफ द्वितीय प्रवेश
द्वार के पास बने टिकट खिड़की के नजदीक महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था
करने, गर्मियों के मौसम को
देखते हुए स्टेशन पर दोनों तरफ पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने, बड़े शहरों की तर्ज पर प्लेटफार्म नम्बर-1 व 2 पर वॉटर वेंडिंग मशीन लगाने, प्लेटफार्म नंबर 1 पर गैलरी में अतिरिक्त पंखे उपलब्ध करवाने
जाने को लेकर डीआरएम राजीव कुमार सक्सेना और अपर मंडल रेल प्रबंधक जी.एस. भावंरिया
को मांग पत्र भेजा गया था। मांग पत्र में सोनी ने बताया कि सिरसा रेलवे स्टेशन इस
क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्टेशन है और रोजाना हजारों यात्री यहां से यात्रा करते है
बावजूद इसके यहां रेल सुविधाओं की काफी कमी है।
साथ ही भीड़ और भीषण गर्मी के चलते
यात्रियों और खासकर महिलाओं को कॉरिडोर में बिना पंखों के ही बैठना पड़ता है।
अमित सोनी द्वारा भेजे गए मांग पत्र पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए दोनों
अधिकारियों ने तुरंत स्टेशन के कॉरिडोर में यात्रियों की संख्या और गर्मियों के
मौसम को देखते हुए अतिरिक्त पंखे लगाने के निर्देश जारी किए। रेल विभाग की तरफ से
कॉरिडोर में पंखे लगाए जा चुके है। साथ ही प्लेटफार्म नंबर 2 के निकट बने टिकट घर के पास महिलाओं के लिए भी
अलग से शौचालयों की व्यवस्था की गई है। सोनी ने बताया कि रेलवे के उच्चधिकारियों
की तरफ से उनको भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही रेलवे स्टेशन पर वॉटर वेंडिंग मशीन
लगाने को लेकर टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक जी.एस.
भावंरिया ने सोनी को बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर सिरसा के समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जल्द ही वाटर
कूलर स्थापित किए जा रहे है जिससे आने वाले दिनों में स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा
पानी पीने को मिलेगा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है