AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हरियाणा पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा आगामी 29 व 30 जून को राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा

ABSLM -सिरसा, 25 जून 2016

हरियाणा पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा आगामी 29 व 30 जून को राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है। इस बारे आज उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ व पुलिस अघीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने उपायुक्त कैम्प कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक ली। 
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग को उक्त हड़ताल की विडियोग्राफी करवाने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान जिला में बिजली सप्लाई सुचारु रुप से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की बिजली बाधित होने से सम्बंधित समस्या हो तो कन्ट्रोल रुप के दूरभाष नम्बर 01666-238459 पर तुरन्त सूचना दें। उन्होंने अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग से कहा कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों से आपसी तालमेल बनाएं रखें व उनकी रणनीतियों पर पूरी नजर रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई हड़ताल में बैठा बिजली कर्मचारी, ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को रोकता है, कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश करता है या सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो उस पर तुरन्त एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को आदेश दिये कि हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के पास एक फ्लेक्स बनवा कर लगाएं, जिस पर लिखा हो कि बिजली बाधित करना कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हड़ताल में बिजली कर्मचारियों की अलावा यदि कोई अन्य संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसकी सूचना तुरन्त ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी को दें।
श्रीमती बराड़ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि हड़ताल के दौरान सभी ग्राम पंचायतों से आपसी तालमेल बनाएं रखें। उन्होंने सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को आदेश दिये कि गांवों में सरपंचों के माध्यम से ठिकरी पहरा लगवाना सुनिश्चित करें ताकि बिजली बाधित न हो सके जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगजनी आदि से निपटने के लिए आग बुझाने वाली गाडिय़ों को पूर्ण रुप से तैयार रखें। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि वे आगामी रणनीतियां तैयार करें। उन्होंने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग से कहा कि 28 जून को पानी की सप्लाई बढ़ा दें ताकि आमजन पानी का स्टॉक कर सकें  जिससे पानी की समस्या न आए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस विभाग से तालमेल बनाए रखें। इस बैठक में श्री गुप्ता ने उप पुलिस अधीक्षक से कहा कि हड़ताल में शामिल संदिग्द व्यक्तियों पर नजर रखें, यदि कोई संदिग्द व्यक्ति या हड़ताल करने वाले कर्मचारी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने को कोशिश करते हैं तो उस पर तुरन्त कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार को हड़ताल के दौरान नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान यदि कोई बिजली बाधित करने की समस्या पैदा करता है तो पुलिस विभाग के दूरभाष नम्बर 88140-11620 पर तुरन्त सूचना दें। उन्होंने सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि हड़ताल के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट से आपसी तालमेल बनाए रखें।
इस बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद श्री प्रदीप दहिया, एसडीएम सिरसा श्री परमजीत सिंह चहल, जीएम रोड़वेज श्री राम कुमार, उप पुलिस अधिक्षक श्री विजय कुमार, आरटीए श्री प्रशांत अटकान, जिला न्यायावादी श्रीमती ऊषा विश्रोई, अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग आर.के. वर्मा, तहसीदार श्री ओ.पी. बिश्रोई, तहसीलदार श्री नौरंगदास, नायब तहसीलदार श्री जगदीश, बीडीपीओ ओढ़ां श्री बलराज सिंह, बीडीपीओ डबवाली श्री वेद प्रकाश, बीडीपीओ रानियां श्री अनिल बिश्रोई कार्यकारी अभियंता पब्लिक हैल्थ सहित अन्य अधिकारी उपुस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है