AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गांव अहमदपुर में सफाई अभियान चलाया

abslm सिरसा, 16 जून 2016

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आज जिला के गांव अहमदपुर में सफाई अभियान चलाया गया तथा ग्रामीणों को खुले में शौचमुक्त बारे जागरुक किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए गांव अहमदपुर के सरपंच श्री सर्वमित्र ने कहा कि स्वच्छता भगवान का दूसरा रुप है जहां सफाई होगी वहां मक्खी, मच्छर नहीं होंगे और बीमारियां नहीं फैलेगी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को घर की सफाई के साथ-साथ गली व मौहल्ले की सफाई के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें कूड़ा-कर्कट गलियों में नहीं फैंकना चाहिए, घरों में डस्टबीन रखें व कूड़ा उनमें डालें। 
ब्लॉक कॉर्डिनेटर जसप्रीत कौर ने लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने ग्रामीणों को गलियों में गंदगी, प्लास्टिक, कुड़ा कर्कट न फैलाने बारे लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि एक दूसरे को सफाई के लिए प्रेरित करें ताकि हमारा गांव सुन्दर व स्वच्छ बन सके। उन्होंने गांव में खुले में चल रही टूंटियों को बंद करने बारे लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि पानी की टूंटी खुली होने से बहुत सा पानी बेकार चला जाता है और गली के अंतिम घर तक पानी नहीं पहुंचता तथा घर के पास गड्डों में इक_ा हो जाता है जहां गंदगी हो जाती है और मच्छर पैदा हो जाते हैं। 
इस अवसर पर नम्बरदार प्रेमचंद, पंच जगदीश चंद्र, रेणूबाला, सरोज रानी, भजन लाल, बलविन्द्र, ग्रामवासी सीमा रानी, रोशनी, सुदेश रानी, ममता रानी, परमजीत कौर, संतोष रानी, बलविन्द्र कौर, फुल्लो बाई, राम प्यारी, रेशमा, कमलजीत, सुखप्रीत, राज रानी, वीना रानी, हरपाल, अंग्रेज कौर, बलवंत कुमार, सफाई कर्मचारी श्री नंदा सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है