सिरसा, 2 जून2016
समाज के गरीब लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को समय पर कियान्वित करें ताकि वे उनका अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
यह बात सांसद श्री चरणजीत सिंह रोड़ी ने आज स्थानीय लघु सचिवालय सिरसा के बैठक कक्ष में जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई है। इन योजनाओं को समय पर लागू करें ताकि कोई व्यक्ति इनके लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा में रुझान पैदा करने के लिए डा. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना तथा अन्य कई योजनाएं चलाई जा रही है। उनका लाभ छात्र-छात्राओं को समय पर दें ताकि वह इस छात्रवृति द्वारा अपनी आगे की शिक्षा को सुचारु रुप से प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को रहने के लिए उनकी जमीन पर मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाता है। सरकार द्वारा लागू की गई इंदिरा आवास योजना, प्रियदर्शनी आवास योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित न रह पाएं। सांसद ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों तक खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा वितरित की जा रही सामग्री को समय पर वितरित करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ उठा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जिला में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का उचित रूप से क्रियान्वयन करें ताकि कोई भी जरूरतमंद्ध व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में वंचित न रहे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत किए जाने वाले कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरते और निश्चित समय पर पूरा करवाएं तथा विकास कार्यों को प्राथमिकता से करें ताकि पूरी राशि खर्च करने उपरांत अन्य विकास कार्यो के लिए राशि की मांग की जा सके। उन्होंने महिला व बाल विकास अधिकारी से कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक भोजन मिल रहा है या नहीं तथा केंद्रों पर शौचालय सुचारू रूप से चल रहे है या नहीं, इसका निरीक्षण करके जिला प्रशासन को रिर्पोट करें तथा जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय नहीं है उन केंद्रों में शौचालयों का शीघ्र निर्माण करवाएं।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि इसके साथ-साथ बच्चों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ भी बच्चों और महिलाओं को मिले। उन्होंने अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2015- 16 के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत करवाए गए विकास कार्यो, इंदिरा आवास व प्रियदर्शनी आवास योजना के तहत बनवाए गए मकानों, स्वच्छ भारत मिशन, एमपी लेड, सांसद आदर्श ग्राम योजना, जिला कल्याण व समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लागू की गई योजना, जिला उद्योग केंद्र द्वारा, हरियाणा राज्य $कृषि विपणन मंडल द्वारा करवाया गए विकास कार्यो , भाखड़ा जल सेवाएं मंडल, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग,लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), व साक्षर भारत मिशन आदि द्वारा लागू की योजनाओं व कार्यो की गहनता से समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे उनके अधीन करवाए जाने वाले कार्यो को समय पर पूर्ण पारदर्शिता से करवाए।
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने जिला में सड़क व पेयजल व्यवस्था के सुधार के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि सड़क निर्माण व मरम्मत के जो कार्य राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं उन्हें जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सड़कों की मुरम्मत का भी कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि तीनों विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल व बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करें। विभिन्न सड़कों व मार्गों के निर्माण व मुरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व राज्य सरकार की योजनाओं को भी प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ-साथ पैदा होने वाली बीमारियों को पहले से ही लोगों को जागरूक करनें के लिए विशेष अभियान चला कर समय पर जागरूक करे ताकि आमजन इन बीमारियों के प्रकोप में न आए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं अभियान व लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए ओर अधिक कदम उठाए जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाए और पारदर्शिता के साथ-साथ निश्चित समय में पूरा करवाएं ताकि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि वे आमजन के होने वाले कार्यों को जल्दी पूरा करें और जो कार्य किन्हीं कारणों से पूरे नहीं हो रहे तो आमजन को समझा कर संतुष्ट करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर, उपमंलधिकारी डबवाली श्रीमती संगीता तेत्रवाल, उपमंडलधिकारी ऐलनाबाद श्री प्रदीप दहिया, उपमंडलधिकारी सिरसा श्री परमजीत सिंह चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम नगराधीश श्री प्रीतपाल सिंह, सिरसा के विधायक श्री मक्खन लाल सिंगला, रानियां के विधायक श्री राम चंद्र कम्बोज, जिला परिषद अध्यक्षा श्री मती रेणू बाना, जिला राजस्व अधिकारी श्री अमीचंद सैनी, सिविल सर्जन डा. सूरजभान कम्बोज, अधीक्षक अभियंता बिजली बोर्ड श्री आरके वर्मा, उप निदेशक उद्योग विभाग, श्री ओम प्रकाश न्यालू, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एमपी शर्मा, सभी खण्ड विकास अधिकारी, इनैलो महिला जिला प्रधान श्रीमती कृष्णा फोगाट, पंचायत समिति सिरसा की अध्यक्षा श्रीमती ममता रानी , श्री युवा इनैलो नेता भाना राम कोटली, एडवोकेट श्री राहुल शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है