सिरसा, 19 जून 2016
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला सलाहकार श्री सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी गांवों में निगरानी कमेटियों का पहरा सुबह व सांय के समय लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्ण रुप से शौच मुक्त ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये, ब्लॉक को 5 लाख रुपये व जिले को 20 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी। उन्होने फरवाई कलां, लहंगेवाला, रोहण, लक्कड़वाली, गदराना, तारुआना, तिलोकेवाला, धर्मपुरा, दादू, सिंहपुरा, कालांवाली, अलिमोहम्मद, बकरियांवाली, गुसाईयाना, जसानियां, ढूकड़ा, कंगनपुर आदि का दौरा करते हुए मनरेगा मजदूरों से आग्रह किया कि वे बाहर शौच के लिए न जाएं। उन्होंने जिले के पैंशन धारकों से कहा कि वे भी खुले में शौच के लिए न जाएं। उन्होंने कहा कि जितनी भी लेबर बाहर से आ रही है उनके लिए अस्थाई तौर पर शौचालयों का प्रबन्ध करें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी मंदिर, मंस्जिद व गुरुद्वारों में सुबह व सांय के समय अनाउंसमैंट करके खुले में शौच न जाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर तकनीकी सहायक संजय कुमार, सरपंच, ग्राम सचिव, पंच उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है