AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ABSLM -सिरसा,06 जून 2016

समाजसेवी अमित सोनी ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मदद से वार्ड 19 के नोहरिया बाजार की गली कांडा वाली और धाना कटली की 10 फुटी वाली गली में बंद पड़ी सीवर लाईन की सुपरस्कर मशीन के माध्यम से सफाई करवाकर गलीवासियों को राहत देने का काम किया। गलीवासियों ने इस मामले में सोमवार को अमित सोनी से मिलकर बंद पड़ी सीवर लाईन खुलवाने की मांग की थी। गली वासियों ने सोनी को बताया कि गली कांडा वाली में मुख्य सीवरेज का कुछ हिस्सा चॉक है जिस कारण से गली में सीवर ओवर फ्लो हो रहा है और दुर्गन्ध से गलीवासियों का जीना मुहाल हो रहा है। सीवर बंद होने की वजह से साथ लगती गलियों में भी सीवरेज चॉक होने की स्थिति पैदा होने से उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 
गलीवासियों की मांग पर समाजसेवी अमित सोनी ने इस समस्या के हल के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और सीवरेज की सफाई सुपरस्कर मशीन के माध्यम से करवाने की मांग की। लोगों की समस्या को महसूस करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सुपरस्कर मशीन उपलब्ध कराई और कई घंटो की मेहनत से सीवरेज प्रणाली को दुरूस्त कराया। गली वासियों ने इस कार्य के लिए अमित सोनी सहित जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों का भी आभार जताया है। 
सोनी ने बताया कि इसके साथ साथ विभाग के अधिकारियों की बदौलत सीवरों की सफाई करवाने का भी काम जारी है ताकि बरसात के दिनों में सीवर ओवर फ्लो होने की समस्या से बचा जा सके। इससे पहले भी रानियां बाजार, नोहरिया बाजार, सूरतगढिय़ा बाजार, धाना कटली वाली, मस्जिदवाली गली, नंदुछब्बु वाली गली, खालसा स्कूल का क्षेत्र, कच्चा वास आदि में भी सुपरस्कर मशीन के माध्यम से सीवरेज प्रणाली को ठीक कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वार्ड में पिछले कई वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि बंद पड़े सीवरेज की सफाई सुपरस्कर मशीन से करवाई गई हो। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है