AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम पंजीकरण के लिए कोई शुल्‍क नहीं

ABSLM -20/06/2016 `

सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने आज स्‍पष्‍ट किया है कि देश में एमएसएमई पंजीकरण के लिए उद्योग आधार ज्ञापन ही अकेला प्रारूप है और पंजीकरण के लिए कोई शुल्‍क नहीं है। कुछ एजेंसियों द्वारा पंजीकरण की सुविधा के लिए शुल्‍क वसूलने के बारे में मंत्रालय को मिली शिकायतों को देखते हुए यह स्‍पष्‍टीकरण दिया गया है।
यह कहा जा सकता है कि केवल मंत्रालय के पोर्टल http://www.udyogaadharmemorandum.gov.in पर ही उद्योग आधार ज्ञापन भरा जा सकता है। इसके लिए कोई शुल्‍क नहीं है। यह प्रक्रिया सरल है और उद्यमी किसी तीसरी पार्टी की मदद के बगैर पंजीकरण करवा सकते हैं। आवश्‍यकता पड़ने पर आधार ज्ञापन भरने के लिए संबंधित जिला औद्योगिक केंद्र के महाप्रबंधक से सहायता ली जा सकती है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है