abslm सिरसा, 22 जून 2016
सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कालांवाली स्थित श्री गीता भवन में बेटी जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कालांवाली के नायब तहसीलदार रामचंद मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी ओढां श्रीमती दर्शना देवी ने की। इसके अलावा पालिका सचिव श्री ऋषिकेश चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. इंद्रजीत कुमार, पंचायत विभाग के एसडीओ श्री भूप सिंह, श्री जंटा सिंह पटवारी, राजकीय कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हवा सिंह, श्री जितेंद्र कुमार, एएसआई श्री इंद्रजीत सिंह, सुपरवाईजर श्री चरणजीत कौर शर्मा, बागवानी विभाग से श्री अमी लाल, एडीओ श्री सुरजीत सहारण, श्री राजेश सैन, श्री गुरविंद्र सिंह विशेषतौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, हैल्पर आदि ने भाग लिया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार श्री रामचंद ने कहा कि आज के इस दौर में लड़कियां किसी से कम नहीं है बल्कि वह लड़कों से कहीं आगे है लेकिन फिर भी समाज के लोग लड़कियों को लडकों के मुकाबले कम आंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लड़कियों को बढावा देने के लिए अनेक योजनाएं शुरू कर रखी है ताकि लोग लड़कियों के प्रति जागरूक हो सकें।
पालिका सचिव श्री ऋषिकेश चौधरी ने कहा कि समय के अनुसार लोंगो को अपनी सोच बदलनी होगी और लड़कियों को लड़कों के बराबर का दर्जा देना होगा। सरकार द्वारा इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है लोगों को सरकार का सहयोग देना चाहिए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ओढां श्रीमती दर्शना देवी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों में बालिका मंच स्थापित किये जा रहे हंै जिसके माध्यम से लोगो में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के प्रति जागरूकता लाने के कदम उठाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लिंग अनुपात पर नियंत्रण करना, लड़कियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, लड़कियों में रक्त की कमी व उन्हें कुपोषण से बचाना इस अभियान के अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भू्रण हत्या को रोकने के लिए विशेष कारगर कदम उठाए गए जिसका काफी असर देखने को मिला है।
राजकीय कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हवा सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बेटियों को शिक्षा के प्रति बढावा देने के लिए अनेक योजनाएं शुरू कर रखी है और मेघावी छात्राओं को हर वर्ष प्रोत्सोहन राशि वितरित की जाती है। इसके अलावा गरीब छात्राओं को फीस में भी छूट दे रखी है ताकि कोई भी लड़की पढाई से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि लडकी के शिक्षित होने से दो परिवारों का सुधार होता है इसलिए लोगों को चाहिए कि वे लड़कियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाएं।
इस मौके पर छोटी छोटी बच्चियों ने बेटियों पर अधारित स्क्रिप्ट पेश की, जिसे खूब पसंद किया गया। इसके अलावा मंच पर कुछ लड़कियों का जन्म दिन होने की खुशी में केक भी काटा गया और उनकी माताओं को यादगार चिंह् देकर सम्मानित किया गया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है