AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शरणदीप कौर बराड़ ने नशा मुक्ति एंव पूर्नवास केंद्र में पहुंचकर निरीक्षण किया

कालांवाली, 14 जून -2016

उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने आज स्थानीय कालांवाली में स्थित नशा मुक्ति एंव पूर्नवास केंद्र में पहुंचकर निरीक्षण किया और केंद्र में दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम पुछा तथा खाने पीने की चीजों के बारे में भी पूछताछ की।
इस अवसर पर श्रीमती बराड़ ने अनाज मंडी के समाजसेवी लोंगो की बैठक लेते हुए नशा मुक्ति केंद्र के संचालन के लिए आर्थिक व सामाजिक सहयोग देने की अपील की ताकि नशा मुक्ति केन्द्र में नशा छोडऩे के लिए दाखिल होने वाले व्यक्तियों की सेवा की जा सके। इस अवसर पर मौजूद श्री सुरेश सिंगला व श्री राकेश बांसल द्वारा व्यापारियों के सहयोग से केंद्र में आने वाले मरीजों के लिए गेहूं व सब्जी का प्रबंध करने की बात कहीं। वहीं एक्सिस बैंक द्वारा केंद्र में शैड लगवाने व वाटर कुलर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। एचडीफसी बैंक द्वारा जनरेटर की व्यवस्था करने, हैल्पिंग हैंड ट्रस्ट के सदस्यों ने भी सहयोग करते हुए मरीजों के लिए केंद्र में एक बास्केट बॉल और बालीबॉल ग्राऊंड बना कर खेल सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने नगर पालिका सचिव को नशा मुक्ति केन्द्र में एक कमरा, रसोई व बैठक कक्ष का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र के स्टॉफ की करीब सात माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर मंत्रालय नई दिल्ली से बातचीत करके जल्द वेतन दिलवाने का भरोसा दिया। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक लोगों से मंडी में एक बड़ा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करवाने की बात की ताकि इस बहाने उन्हें मंडी में होने वाली गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे और वे भी अपना भरपूर सहयोग करती रहे।
इस मौके पर केंद्र के संचालन के लिए 11 मैंबर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया जिसके चेयरमैन नायब तहसीलदार को बनाया गया। कमेटी द्वारा हर माह बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें केंद्र को संचालित करने पर चर्चा की जाएगी। श्रीमती बराड़ ने कहा कि केंद्र संचालन में जो कोई कमी आएगी उसे दूर किया जाएगा। वहीं उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोडऩे वाले मरीजों का स्वास्थ्य जाना और साथ में कब से वे नशा कर रहे थे और कब से नशा छोडऩे के लिए आए हुए हैं और वे नशा कहां से लेकर करते थे। जिस पर गांव सहुवाला के पिता-पुत्र सुखदेव सिंह व अंग्रेज सिंह ने बताया कि उनके गांव में नशे की दवाईयां बिकती हैं। प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाए। इस दौरान उपायुक्त ने माडॅल टाऊॅन में स्थित ओपन शैैैल्टर होम का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने केंद्र संचालक से संचालन में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी मांगी और उन्होंने बड़े बच्चों को सरकारी स्कूल में एडमिशन करवाने के निर्देश दिए। जिसके लिए उन्होंने केंद्र संचालक को आगामी 11 जुलाई को स्कूलों में दाखिला करवाए गए बच्चों की रिर्पोट पेश करने की बात कहीं। इसके तत्पश्चात उन्होंने देसूमलकाना रोड़ पर स्थित सहारा कल्ब आश्रम में पहुंचकर आश्रम की गतिविधियों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर कल्ब द्वारा करवाए जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हे जो आर्थिक सहायता की जरूरत हैं। उन्हें वे हर संभव सहायता दिलवाने का प्रयास करेगी।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर, नायब तहसीलदार राम चंद, डॉ.भीम सैन शर्मा, सुरेश सिंगला, राकेश बांसल, जंटा सिंह पटवारी, लखवीर सिंह सोढी, हरमंद्र सिंह, दशमेश युवा कल्ब चोरमार के सदस्य, बहादुर सोनी, सुभाष सोनी, मधु मिल्ला, कुलदीप शर्मा, चरणजीत सिंह, सुरेंद्र बिल्ला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है