AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

टूरिस्‍ट वीजा और ई-टूरिस्‍ट वीजा में अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम शामिल

ABSLM 2/6/2016 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टूरिस्‍ट वीजा और ई-टूरिस्‍ट वीजा में अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम शामिल करने का निर्णय लिया है। 
योग के महत्‍व और विश्‍व में इसके प्रचार-प्रसार को देखते हुए सरकार ने टूरस्टि वीजा के तहत अनुमन्‍य गतिविधियों की सूची में अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम में भाग लेने को शामिल कर लिया है। सरकार ने अल्‍पकालीन योग कार्यक्रम को शामिल करने के साथ भारतीय औषधि पद्धति द्वारा अल्‍पकालीन चिकित्‍सीय उपचार को ई-टूरिज्‍म वीजा की अनुमन्‍य गतिविधियों में शामिल करने का फैसला किया है। 
इस समय टूरिस्‍ट वीजा के तहत विदेशियों को पर्यटन स्‍थलों का दौरा, मित्रों एवं रिश्‍तेदारों से मुलाकात और अल्‍पकालीन चिकित्‍सीय उपचार या आकस्मिक व्‍यापार दौरा करने की मंजूरी है। 
विदेशों में सभी भारतीय दूतावासों, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारियों/ (एफआरआरओ) तथा देश के विदेशी पंजीकरण अधिकारियों (एफआरआरओ) से आग्रह किया गया है कि वे उपर्युक्‍त संशोधनों के अनुसार कार्यवाही करें। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है